राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा के बजट सत्र को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - राजस्थान

विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. वहीं बजट सत्र के दौरान किसी तरह के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति न बिगड़े इसको लेकर जयपुर पुलिस ने अपनी तैयारियां भी पूरी कर ली है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By

Published : Jul 7, 2019, 12:21 PM IST

जयपुर. विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. जिसकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से जयपुर पुलिस ने अपनी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं. बजट सत्र के दौरान किसी तरह के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति न बिगड़े इसको लेकर कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारियों ने विधानसभा की सुरक्षा में तैनात किए गए.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.इसके साथ ही सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मियों को विधानसभा और उसके आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है. बजट सत्र को देखते हुए 1200 से अधिक पुलिस कर्मियों का जाब्ता तैनात किया गया है. साथ ही किसी भी तरह की विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न होने पर उससे निपटने के लिए आरएसी की नौ कंपनियों को भी तैनात किया गया है.

सुरक्षा की बात की जाए तो एक एसपी के सुपर विजन में 7 एडिशनल डीसीपी, 11 एसीपी और 1200 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात किया गया है. इसके साथ ही फील्ड यूनिट इंटेलिजेंस के लोगों को भी सूचनाएं देने के लिए तैनात किया गया है. और साथ ही किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए आधुनिक हथियारों के साथ क्यूआरटी के कमांडो को भी तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details