जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने बनीपार्क स्थित कोर्ट परिसर में जगह की कमी को देखते हुए राज्य सरकार को कहा है कि वह मानसरोवर स्थित वीटी रोड पर खाली पड़ी जमीन पर मल्टी स्टोरी कोर्ट परिसर का निर्माण करने पर विचार करे. न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायाधीश नरेन्द्रसिंह की खंडपीठ ने यह आदेश धर्मेन्द्र मूलवानी की जनहित याचिका पर दिए.
अदालत ने पुलिस की ईस्ट, वेस्ट, साउथ, नॉर्थ की तर्ज पर आपस में जुड़ने वाली अलग-अलग मल्टी स्टोरी बिल्डिंग या टावर बनाने पर विचार करने को कहा है. अदालत ने कहा कि सभी फैमिली कोर्ट, अधिकरण और श्रम न्यायालय सहित बार एसोसिएशन के कार्यालय कैंटीन, वकीलों के चैंबर सहित जमीन के एक हिस्से में न्यायिक अधिकारियों के आवास बनाने पर विचार किया जा सकता है. अदालत ने सरकार को सुझाव दिया है कि पक्षकारों, वकीलों, कोर्ट कर्मचारी और विशेष न्यायालयों की जरूरतों को ध्यान में रहते हुए योजना बनाकर निर्माण किया जाए.
अदालत ने कहा कि वर्तमान कोर्ट परिसर में सालों से जगह की कमी की परेशानी है. सरकार को इस ओर तत्काल ध्यान देना ही होगा. महानगर की 180 अदालतों को दो जजशिप में बांटने के हाईकोर्ट के प्रस्ताव पर सरकार सहमति दे चुकी है, लेकिन भविष्य में विस्तार होना तय है. वहीं पीडब्ल्यूडी वर्तमान बिल्डिंग के ऊपर निर्माण की संभावना को नकार चुका है.