चाकसू (जयपुर).क्षेत्र में पीपलू विधायक प्रशांत बैरवा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार विधायक प्रशांत बैरवा जयपुर से चाकसू बाईपास होते हुए निवाई पीपलू विधानसभा गृह जा रहे थे. जहां चाकसू टोल प्लाजा के पास कांग्रेसजन और बैरवा समाज कांग्रेस समर्थित लोगों ने फूल मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया.
इसके पश्चात प्रदेश कांग्रेस के नए महासचिव विधायक प्रशांत बैरवा का कोथून के पास स्थित रिसोर्ट पर भी भव्य स्वागत हुआ. जहां रिसोर्ट के मालिक मोहित कुमार, महावीर ट्रेलर के नेतृत्व में उनका साफा बांधकर स्वागत किया गया और गुलदस्ता भेंटकर महासचिव बनने पर बधाई दी.
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए महासचिव पीपलू विधायक प्रशांत बैरवा ने सुबह का नाश्ता रिसोर्ट में ही लिया. बैरवा ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ प्रदेश नेतृत्व हाईकमान ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे.