जयपुर.प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. पायलट ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि देश में उद्योग, रोजगार नष्ट हो रहे हैं. देश आर्थिक मंदी का शिकार हो रहा है.
केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन इसकी जिम्मेदारी मोदी सरकार की है, लेकिन सरकार कुछ उपाय करने की बजाय अपनी नाकामी छुपाने के प्रयास कर रही है. इस दौरान पायलट ने कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ 11 नवंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. जिसके बाद प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया जाएगा.
पढ़ें-निकाय चुनाव 2019: पुष्कर के पवित्र सरोवर में सीवेज के पानी की आवक का मुद्दा फिर गर्माया, कांग्रेस और बीजेपी भुनाने में जुटी
इसके बाद 13 नवंबर को जयपुर शहर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से सिविल लाइंस फाटक तक कांग्रेस मार्च निकालेगी और उसके बाद पार्टी के तमाम बड़े नेता राज्यपाल को ज्ञापन देंगे. दरअसल, कांग्रेस की ओर से 11 नवंबर से 15 नवंबर तक पूरे देश में इस तरीके के विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे.
एसीसी की ओर से यह कार्यक्रम बनाया गया है जिसके तहत 8 नवंबर को कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल मीडिया को संबोधित करेंगे. वहीं, 11 और 13 नवंबर को राजस्थान में कांग्रेस की ओर से यह प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही केंद्र की नीतियों के खिलाफ जनता को जागरुक करने का काम किया जाएगा.