राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

136वें स्थापना दिवस पर प्रदेश भर में कांग्रेस निकालेगी तिरंगा यात्रा...सोशल मीडिया पर चलेगा सेल्फी विद फ्लैग अभियान - पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा

कांग्रेस पार्टी 28 दिसंबर को अपना 136वां स्थापना दिवस मनाएगी. इस मौके पर सोमवार को प्रदेश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. पार्टी इस यात्रा के दौरान केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.

राजस्थान कांग्रेस स्थापना दिवस, Congress Foundation Day, Congress 136th Foundation Day
136वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस प्रदेश भर में निकालेगी तिरंगा यात्रा

By

Published : Dec 27, 2020, 9:38 PM IST

जयपुर.कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यालयों में पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा. जयपुर में पीसीसी से शहीद स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. यह तिरंगा यात्रा केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ निकाली जाएगी, जिसमें पार्टी से जुड़े कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सुबह 11:00 बजे पार्टी का ध्वज फहराएंगे. उसके बाद तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस प्रकार के आयोजन सभी जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किए जाएंगे. साथ ही कांग्रेस जनों द्वारा सेल्फी विद फ्लैग के माध्यम से सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया जाएगा. इसके साथ ही सभी कांग्रेस के नेता पार्टी के ध्वज के साथ फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर डालेंगे.

ये भी पढ़ें:युवा कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना नहीं, भाजयुमो ने की कार्रवाई की मांग

ये भी पढ़ें:युवा कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना नहीं, भाजयुमो ने की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार से कांग्रेस सेवादल प्रदेश भर में किसान संघर्ष यात्रा भी निकालेगी. सभी जिला मुख्यालयों पर जाकर किसानों को केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ लोगों को जागरुक करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details