जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आईफोन को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. पिछले वर्ष वापस लौट आए आईफोन -13 को इस बार बजट सत्र में भाजपा विधायकों ने वापस लेना शुरू कर दिया है. विपक्ष के कई विधायकों ने गुरुवार को विधानसभा में यह फोन वापस लिए, तो कांग्रेस की ओर से तंज कसे गए. पार्टी ने कहा लेने की इच्छा तो बीजेपी विधायकों की पहले भी थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर नौटंकी कर रहे थे. अब वह बताएं कि क्या आईफोन लेने का भी निर्णय पीएम मोदी करेंगे ?
पहले विरोध अब तोहफा कबूल - गहलोत सरकार की ओर से पिछले साल विधानसभा के सभी 200 सदस्यों को आईफोन 13 दिए गए थे. लेकिन भाजपा के सभी 71 विधायकों ने विरोधस्वरूप फोन लौटा दिए. कुछ विधायकों ने फोन ले लिए थे लेकिन बाद में पार्टी के स्तर पर तय होने के बाद वापस लौटा दिए. इस बार विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने विपक्ष के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वह सरकार की ओर से दिए गए आईफोन को ले लें. स्पीकर की अपील भाजपा नेताओं को रास आ गई. गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष की गुलाबचंद कटारिया के विदाई समारोह से पहले विपक्षी विधायकों ने आईफोन लेना शुरू कर दिया कुछ ने आज भी हामी भरी.
ये पार्टी की अनुमति का मामला है- बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी कहा कि उन्होंने आईफोन वापस नहीं लिया है , लेकिन अगर पार्टी स्तर पर निर्णय हो गया और सब वापस ले रहे हैं तो में भी ले लूंगा. वहीं बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को ही आईफोन ले लिया था, पार्टी के स्तर पर जो तय हुआ है उसके अनुरूप ही फोन लिए गए हैं.