राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस सेवादल की महिला विंग हुई एक्टिव, राहुल गांधी के इस खास टास्क को पूरा करने का जिम्मा - Congress Sewadal

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के अग्रिम संगठन भी सक्रिय हो गए हैं. कांग्रेस सेवा दल के महिला विंग ने लोकसभा क्षेत्र वार प्रचार-प्रसार करने के लिए रणनीति तैयार कर ली है.

सेवादल की महिला विंग ने किए 100 प्रभारी और सहप्रभारी नियुक्त

By

Published : Apr 8, 2019, 9:05 PM IST

जयपुर.कमेटियों की घोषणा के बाद कांग्रेस ने राजस्थान की सभी लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं नामांकन भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. अब चुनावी कैंपेन के लिए कांग्रेस खास रणनीति में जुटी है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के अग्रिम संगठन भी सक्रिय हो गए हैं. कांग्रेस सेवा दल के महिला विंग ने लोकसभा क्षेत्र वार प्रचार-प्रसार करने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. सोमवार को सेवादल महिला विंग की प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बैठक आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश मुख्य संगठक राकेश पारीक महिला विंग अध्यक्ष कल्पना भटनागर समेत तमाम सेवा दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

VIDEO: कांग्रेस सेवादल की महिला विंग हुई एक्टिव

कल्पना भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस सेवा दल की महिला विंग ने प्रदेश की सभी सीटों पर कुल 100 प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं. इसके साथ ही इन प्रभारियों को स्पेशल टास्क भी दिए गए हैं. महिलाओं विंग में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के घोषणापत्र में किए गए वादों को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

महिला सेवादल कार्यकर्ता लोकसभा वार उस क्षेत्र की महिलाओं से संपर्क साधेंगी और उनको बताएंगे कांग्रेस की बड़ी घोषणा न्याय घोषणा है जिसके तहत ₹72,000 सालाना गरीब महिलाओं के खाते में जमा कराए जाएंगे. इसके साथ ही महिला कार्यकर्ता कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार प्रसार का काम भी करती भी दिखाई देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details