सांगानेर (जयपुर). प्रदेश में आज लम्बे समय के बाद कोरोना के मामले 9 हज़ार से कम आये हैं.लेकिन जयपुर में मामले अब भी 2600 से ऊपर आ रहे हैं. बहरहाल सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद जयपुर में मामले ज्यादा है इन मामलों में भी सांगानेर विधानसभा के मामले ज्यादा है. इसी के चलते राजस्थान कांग्रेस के सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज ने आज से सांगानेर का घर-घर सेनेटाइज अभियान की शुरुआत की.
घर-घर सेनेटाइज अभियान की शुरुआत पढ़ें:जयपुर : लॉकडाउन में पुलिस सख्त, 40710 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, वसूला 41 करोड़ का जुर्माना
पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि पहले फेज में 10 गाड़ियां तैयार करवाई जा रही हैं. जहां भी सांगानेर में डिमांड होगी, वहां गाड़ी भेज दी जाएगी. भारद्वाज ने कहा कि अब कोरोना वायरस हवा में फैल चुका है. इसको जड़ से खत्म करने का एक मात्र रास्ता हर घर, गली को सेनेटाइज करना ही बचा है. सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े वार्डों में आज जयपुर के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित होकर लोग आ रहे हैं. इसलिए हर घर सेनेटाइज का कार्यक्रम करना जरूरी है.
Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में राहत, 8398 नए मामले, 146 मरीजों की मौत
राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. मंगलवार को प्रदेश से संक्रमण के 8398 नए मामले देखने को मिले हैं. हालांकि बीते 24 घंटों में 146 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और अब तक प्रदेश में 7080 कुल संक्रमित मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.