जयपुर.सदन में शुक्रवार को प्रश्नकाल में स्पीकर की व्यवस्था के खिलाफ भाजपा विधायकों के मौन प्रदर्शन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने तीखा पलटवार किया है.खाचरियावास ने कहा कि भाजपा विधायक नौटंकीबाज है और नाटक बाजी करने का उन्होंने संकल्प ले रखा है.
बीजेपी विधायक नाटक बाज है और मीडिया में छपने के लिए यह करते रहेंगे नाटक बाजी : प्रताप सिंह खाचरियावास - राजस्थान
सदन में आज प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर की व्यवस्था के खिलाफ भाजपा विधायकों के मौन प्रदर्शन पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कहा कि भाजपा विधायक नौटंकीबाज है.
![बीजेपी विधायक नाटक बाज है और मीडिया में छपने के लिए यह करते रहेंगे नाटक बाजी : प्रताप सिंह खाचरियावास](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3883884-thumbnail-3x2-aipur-pratap.jpg)
वहीं खाचरियावास के अनुसार पहले विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव में नाटक बाजी करने के बाद अब भाजपा के लोग विधानसभा में भी नाटक बाजी करने से बाज नहीं आ रहे.चाचा व्यास के अनुसार बीजेपी के लोगों ने नाटक बाजी करने का संकल्प ले रखा है और यह अपनी आदत से बाज नहीं आएंगे.
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान खाचरियावास ने कहा कि भाजपा विधायकों को मीडिया में छपने का रोग है और इसके लिए वह इस तरह की नौटंकी करते हैं. साथ ही खाचरियावास ने कहा कि सरकार के हर मंत्री सदन में भाजपा विधायकों के सवालों का जवाब देने को तैयार है,लेकिन भाजपा विधायकों को तो इस प्रकार की नाटक बाजी करके मीडिया में छपना है.