राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा का कांग्रेस पर निशाना, बोले- राम के नाम से 'राक्षस' भागते हैं - Rejects Invitation

Congress Rejects Invitation, 22 जनवरी हो होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के न्योता को कांग्रेस ने अस्वीकार कर दिया. कांग्रेस के इस फैसले पर बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कांग्रेस की तुलना 'राक्षसों' से कर डाली.

बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा
बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2024, 9:57 AM IST

बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा

जयपुर. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता नही जाएंगे. सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के सभी नेताओं ने न्योता को अस्वीकार कर दिया. कांग्रेस के इस फैसले के बाद बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, भाजपा विधायक ने तो कांग्रेस की तुलना राक्षसों से करते हुए कहा कि भूत-पिशाच निकट न आवे, महावीर जब नाम सुनावे.

राक्षसों से तुलना :सिविल लाइंस विधायक डाॅ. गोपाल शर्मा ने प्रतिक्रिया देते कहा कि हनुमान चालिसा में लिखा है, 'भूत-पिशाच निकट न आवे, महावीर जब नाम सुनावे', उन्होंने कांग्रेस नेताओं की तुलना राक्षसों से की है. उन्होंने कहा कि ये स्वभाविक है, कांग्रेस ने हमेशा राम के अस्तित्व से नाकारा है. यहां तक कि कांग्रेस ने तो कोर्ट में भी राम मंदिर के अस्तित्व को नाकारने का शपथ पत्र तक पेश किया है. उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री रहे सिद्धार्थ राय ने बाबरी मस्जिद कमेटी की तरफ केस भी लड़ा. इसलिए उनकी नैतिकता ही नहीं बनती कि वो समारोह में शामिल हों. गोपाल शर्मा ने कहा कि भगवान राम तो सबके आराध्य हैं, कण-कान में बसे हुए हैं. कोई आए या नहीं आए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वैसे भी भगवान राम के नाम से राक्षस भागते हैं.

पढ़ें :राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खरगे, सोनिया और चौधरी शामिल नहीं होंगे: कांग्रेस

कांग्रेस ने न्योता किया अस्वीकार : बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस के नेताओं को भी शामिल होने का न्योता भेजा गया है, लेकिन कांग्रेस के सभी नेताओं ने न्योता अस्वीकार कर दिया. इसको लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बयान जारी किया है. उन्होंने राम मंदिर के कार्यक्रम को आरएसएस और बीजेपी का बताया है. साथ ही बीजेपी पर अधूरे मंदिर का उद्घाटन चुनावी एजेंडे के तहत कराने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details