जयपुर. अडानी समूह में एलआईसी के निवेश के विरोध में सोमवार को प्रदेश भर में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. जयपुर समेत सभी जिलों में एक साथ सुबह 11 बजे से 12 बजे तक एलआईसी और एसबीआई कार्यालयों के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. राजधानी में अंबेडकर सर्किल स्थित एलआईसी मुख्यालय के सामने कांग्रेस ने धरना दिया. कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, सब कुछ शीशे की तरह साफ हो गया है. मोदी-अडानी का गठजोड़ सबके सामने है.
पार्लियामेंट्री की ज्वाइंट कमेटी की मांग : उन्होंने आरोप लगाया कि एलआईसी और एसबीआई ने अपने करोड़ों निवेशक धारकों की गाढ़ी कमाई का पैसा जोखिम लेकर अडानी समूह में निवेश किया. निवेश के दौरान सारे नियम कायदे ताक में रखे गए थे. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, षड्यंत्र इतना गहरा था कि किसी को खबर नहीं हुई, लेकिन एक विदेशी कंपनी ने भ्रष्टाचार का खुलासा किया. अब इस मामले में केंद्र सरकार अडानी समूह पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार संसद में भी इस मामले में चर्चा कराने से भाग रही है. सीबीआई, ईडी पर भरोसा नहीं है. इसीलिए राहुल गांधी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी से जांच की मांग कर रहे हैं.
मोहन भागवत गांधी की भाषा बोल रहे हैं : प्रताप सिंह खाचरियावास ने मोहन भागवत पर हमला बोलते हुए कहा कि अब वह महात्मा गांधी की भाषा बोल रहे हैं. आरएएस अब महात्मा गांधी के आदर्शों को अपना रही है. खाचरियावास ने कहा कि आज मोहन भागवत जो भी भाषा बोल रहे हैं, लेकिन महात्मा गांधी ने पहले ही कह दिया था कि ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सम्मति दे भगवान. चाहे गीता हो या कुरान, सबमें बसते राजाराम. लेकिन अब लोगों को समझना होगा कि आज देश में झगड़ा धर्म का नहीं वोट का है. प्रताप सिंह ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा की भी तारीफों के पूल बंधे. उन्होंने कहा कि पूरी प्रदेश बीजेपी एक तरफ, किरोड़ी मीणा एक तरफ.
पढ़ें:राजस्थान में 65 हजार करोड़ के निवेश पर संशय, बोलीं उद्योग मंत्री, अडानी से करेंगे बात