जयपुर. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जयपुर शहर कांग्रेस की ओर से यहां सभी 250 वार्डों में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन गया. वार्ड 35 में हुए प्रदर्शन में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश को बर्बाद कर रही है. जीएसटी ने बर्बाद कर दिया. भला हो बजरंग बली का कि कर्नाटक में संजीवनी राहुल गांधी और खड़गे को दे दी. ये तो शुरुआत है, ऊपर वाला सबके लिए बराबर है. हिंदू-मुस्लिम, जैन, सिख, ईसाई, फारसी सबके मालिक हैं ब्रह्मांड में. बीजेपी नाटक कर रही थी कि देश में बजरंग बली की जय बोलकर बटन दबा देना.
खाचरियावास ने कहा कि लोग जानते हैं कि कांग्रेस ही भूख, गरीबी, बेरोजगारी को दूर करने का काम करती है. कांग्रेस सरकार ने गेहूं फ्री देने का काम किया. 10 यूनिट बिजली फ्री, एक करोड़ लोगों को पेंशन दे रहे हैं. 25 लाख तक का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा दे रहे हैं. वहीं, आमजन से जुड़ी कई योजनाएं लोगों को दे रहे हैं. जबकि चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं ने कहा था बहुत हुई महंगाई की मार, एक बार फिर मोदी सरकार. पीएम मोदी ने कहा था कि 50 दिन दे दो, महंगाई कम नहीं कर पाया तो फांसी पर चढ़ जाउंगा, लेकिन हुआ कुछ नहीं. 500 और 1000 का नोट बंद करने और 2000 का नोट छापने में 50 हजार करोड़ खर्च हुए थे, लेकिन साढ़े छह साल बाद फिर 2000 का नोट बंद कर दिया.