जयपुर. कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम अध्यक्ष पद की रेस में आगे है. इस बीच राजस्थान सीएम अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच गए हैं. वे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए 10 जनपथ पहुंचे हैं. इससे पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि अगर सोनिया गांधी कहेंगी नामांकन दाखिल करने के लिए तो मैं पीछे नहीं हटूंगा. लेकिन एक बार मैं राहुल गांधी से अध्यक्ष बनने के लिए बात करूंगा.
वहीं इससे पहले देर रात जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक (congress legislature party meeting) में अशोक गहलोत ने अध्यक्ष पद पर नामांकन भरने के साफ संकेत दे दिए हैं. इस बैठक में गहलोत ने साफ कर दिया कि वह राहुल को मनाने की आखिरी कोशिश करेंगे. अगर वह नहीं राजी हुए तो फिर गहलोत खुद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे.
दिल्ली पहुंचने के बाद आज वे कोच्चि दौरे पर भी जाएंगे. इससे पहले गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात (Gehlot will meet Sonia Gandhi) करने के लिए पहुंचे हैं. वे सोनिया गांधी से अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. सोनिया से मिलने के बाद गहलोत केरल के कोच्चि जाएंगे और वहां राहुल गांधी से मुलाकात (Gehlot will meet Rahul Gandhi) करके पूरे मामले में चर्चा करेंगे.