जयपुर. भारत जोड़ो यात्रा के विस्तार के तौर पर कांग्रेस पार्टी अब 26 जनवरी से 2 माह तक 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान चलाने (Hath se hath Jodo Abhiyan) जा रही है. यह अभिान पूरे देश में चलाया जाएगा. पूरे देश के साथ ही राजस्थान में भी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर तैयारियां शुरू होने जा रही है. इसके लिए रविवार 8 जनवरी को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम 7, हॉस्पिटल रोड पर बुलाई गई है.
बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत और 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' के लिए नियुक्त प्रभारी आरसी खोटिया शामिल होंगे. 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' के तहत 26 जनवरी से 2 महीने तक (Hath se hath Jodo Abhiyan from january 26) गांव, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर कैंपेन चलाया जाएगा. कल हॉस्पिटल रोड पर दोपहर 3.00 बजे होने जा रही बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, 2019 में लोकसभा चुनावों के कांग्रेस प्रत्याशी, 2018 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी, वर्तमान एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष तथा सभी अग्रिम संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष तथा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए नियुक्त जिला समन्वयक भाग लेंगे.