राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

26 जनवरी से शुरू होगा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, कल डोटासरा लेंगे बैठक

भारत जोड़ो अभियान के बाद कांग्रेस पार्टी अब 26 जनवरी से (Hath se hath Jodo Abhiyan) दो माह तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करने जा रही है. अभियान की रूपरेखा तय करने के कल पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बैठक लेंगे जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

By

Published : Jan 7, 2023, 6:57 PM IST

Hath se hath Jodo Abhiyan
Hath se hath Jodo Abhiyan

जयपुर. भारत जोड़ो यात्रा के विस्तार के तौर पर कांग्रेस पार्टी अब 26 जनवरी से 2 माह तक 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान चलाने (Hath se hath Jodo Abhiyan) जा रही है. यह अभिान पूरे देश में चलाया जाएगा. पूरे देश के साथ ही राजस्थान में भी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर तैयारियां शुरू होने जा रही है. इसके लिए रविवार 8 जनवरी को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम 7, हॉस्पिटल रोड पर बुलाई गई है.

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत और 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' के लिए नियुक्त प्रभारी आरसी खोटिया शामिल होंगे. 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' के तहत 26 जनवरी से 2 महीने तक (Hath se hath Jodo Abhiyan from january 26) गांव, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर कैंपेन चलाया जाएगा. कल हॉस्पिटल रोड पर दोपहर 3.00 बजे होने जा रही बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, 2019 में लोकसभा चुनावों के कांग्रेस प्रत्याशी, 2018 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी, वर्तमान एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष तथा सभी अग्रिम संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष तथा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए नियुक्त जिला समन्वयक भाग लेंगे.

पढ़ें.Congress Block President Row: 188 नामों की सूची जारी, क्या थमा विवाद!

अभियान के लिए पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने जिला समन्वयक भी बना दिए हैं. यह समन्वयक भी इस बैठक में शामिल होंगे और यहां उन्हें नेताओं को कार्यक्रम में सक्रियता से भाग लेने के निर्देश दिए जाएंगे. अब क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में 400 से 188 ब्लॉक अध्यक्ष भी बना दिए हैं और क्योंकि यह कार्यक्रम ब्लॉक आधारित होगा, ऐसे में ब्लॉक अध्यक्षों के घोषित किए जाने का लाभ भी पार्टी को मिलेगा. पार्टी ने अभी तय किया है कि 2 महीने में पहले माह 200 ब्लॉक में और दूसरे माह बचे 200 ब्लॉक में यह कार्यक्रम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details