जयपुर: गुटखा पान मसाला और जर्दे जैसी सामाजिक बुराई खत्म करने के लिए कांग्रेस सरकार ने इस पर पाबंदी लगाकर एक बड़ा संदेश दिया है. अब इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने जन-जागरण अभियान शुरू करने का संकल्प लिया है. इसके तहत ही जयपुर में तंबाकू से बने रावण का दहन किया गया. जिसको कांग्रेस नेता विवेक बंसल ने तीर मार कर स्वाहा किया.
शहर के कठपुतली नगर की कच्ची बस्ती में कांग्रेस के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ द्वारा तैयार किए गए इस गुटखा-पान मसाला रूपी 30 फीट के रावण को खड़ा किया गया. जहां रावण के पूरे शरीर पर अलग-अलग कम्पनियों के गुटखे और पान मसाले के भरे हुए पाउच से उसका श्रृंगार किया गया. इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक बंसल ने कैंसर रूपी इस रावण पर अग्नि का तीर मारा, जिससे केवल 1 मिनट में ही रावण स्वाहा हो गया. इस तरह यहां धू-धू कर जल कर राख हो गया.