जयपुर. राजस्थान के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. एक के बाद एक स्क्रीनिंग कमेटी, पर्यवेक्षक, लोकसभा पर्यवेक्षक, प्रदेश इलेक्शन कमेटी और राजस्थान की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी बना दी गई है. इन सबके बाद अब राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने चार कोऑर्डिनेटर (समन्वयक) भी बना दिए हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सांसद रंजीता रंजन, उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, हरियाणा की विधायक किरण चौधरी और पंजाब के पूर्व सांसद शमशेर सिंह ढुल्लो को समन्वयक बनाया है. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एआईसीसी सचिव बीपी सिंह और राजस्थान के कांग्रेस चुनाव पर्यवेक्षक रह चुके राजेंद्र सिंह कुम्पावत को राजस्थान चुनाव में वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री के साथ अटैच किया है. अब यह दोनों नेता राजस्थान रह कर सारी जानकारियां मधुसूदन मिस्त्री तक सीधे पहुंचाएंगे.