राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस ने लगाए 4 कोऑर्डिनेटर, बीपी सिंह और राजेंद्र कुम्पावत को किया मधुसूदन मिस्त्री के साथ अटैच - धुसूदन मिस्त्री के साथ अटैच

Congress Coordinators in Rajasthan, कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 4 कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं. जबकि बीपी सिंह और राजेंद्र कुम्पावत को मधुसूदन मिस्त्री के साथ अटैच किया गया है.

Congress Strategy in Rajasthan
महिला किरण चौधरी, डॉक्टर हरक सिंह रावत और सांसद रंजीता रंजन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2023, 7:31 PM IST

जयपुर. राजस्थान के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. एक के बाद एक स्क्रीनिंग कमेटी, पर्यवेक्षक, लोकसभा पर्यवेक्षक, प्रदेश इलेक्शन कमेटी और राजस्थान की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी बना दी गई है. इन सबके बाद अब राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने चार कोऑर्डिनेटर (समन्वयक) भी बना दिए हैं.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सांसद रंजीता रंजन, उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, हरियाणा की विधायक किरण चौधरी और पंजाब के पूर्व सांसद शमशेर सिंह ढुल्लो को समन्वयक बनाया है. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एआईसीसी सचिव बीपी सिंह और राजस्थान के कांग्रेस चुनाव पर्यवेक्षक रह चुके राजेंद्र सिंह कुम्पावत को राजस्थान चुनाव में वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री के साथ अटैच किया है. अब यह दोनों नेता राजस्थान रह कर सारी जानकारियां मधुसूदन मिस्त्री तक सीधे पहुंचाएंगे.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए लगाए चार कोऑर्डिनेटर

पढ़ें :Rajasthan Assembly Election 2023 : सुखजिंदर सिंह रंधावा ने की गहलोत सरकार के कामकाज की तारीफ, भाजपा के परिवर्तन यात्रा पर कही ये बात

प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य भी शुरू करेंगे पैनल बनाने का काम : राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट पर मंथन का काम शुरू हो चुका है. इसके तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला कांग्रेस को भेजे गए प्रत्याशियों के नाम पर अब प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य चर्चा करेंगे और हर विधानसभा में तीन या पांच प्रत्याशियों का पैनल तैयार करेंगे. इसी पैनल को प्रदेश इलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को सौंपा जाएगा, जो 28 से 31 अगस्त तक राजस्थान में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में रखे जाएंगे. संभव है कि कांग्रेस पार्टी सितंबर के दूसरे सप्ताह में पहली लिस्ट जारी कर दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details