जयपुर.प्रदेश के विधायकों के इस्तीफे से जुड़े मामले को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जनहित में पीआईएल दायर की है. खुद हाईकोर्ट पहुंचकर राजेंद्र राठौड़ ने यह पीआईएल दायर की और कहा कि स्पीकर सीपी जोशी इस मामले में कोई फैसला अभी तक नहीं ले रहे हैं. वहीं विधायकों के इस्तीफे को लेकर राजस्थान की पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह का कहना है (Ex Speaker on resignation of Congress MLAs) कि इस्तीफे स्वीकार करना या नहीं करना यह विधानसभा अध्यक्ष पर निर्भर करता है.
25 सितंबर को प्रदेश में हुए सियासी घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के लगभग 91 विधायकों ने सामूहिक इस्तीफे दिए थे. जिसके बाद विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है कि आखिर विधायकों के इस्तीफे को लेकर विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी कोई फैसला आखिर क्यों नहीं ले रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह का कहना है कि किसी भी विधायक का इस्तीफा स्वीकार करने या नहीं करने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष के पास रहता है. इसके अलावा जब तक इस्तीफा देने वाला व्यक्ति खुद विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होकर इस्तीफा नहीं देता, तब तक उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.
पढ़ें:राहुल गांधी से मिले स्पीकर सीपी जोशी, इस्तीफों को लेकर दिया फीडबैक!