राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पायलट पर गहलोत के 'गद्दार' वाले बयान से बवाल, खिलाड़ी लाल बैरवा ने कही ये बड़ी बात - भारत जोड़ो यात्रा

राजस्थान में जारी सियासी बयानबाजी (Rajasthan Political Crisis) के बीच कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के बयान से कांग्रेसियों की भावनाओं को ठेस पहुंची (Khiladi Lal Bairwa on Ashok Gehlot) है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.

Congress MLA Khiladi Lal Bairwa
खिलाड़ी लाल बैरवा

By

Published : Nov 25, 2022, 11:53 AM IST

जयपुर.राजस्थान में जारी सियासी बवाल के बीच एक बार फिर से खींचतान शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर अब तक का सबसे तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पायलट को कैसे सीएम बना सकते हैं. साथ ही उन्होंने पायलट को गद्दार तक बता दिया. इसके बाद सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के बयान से कांग्रेसियों की भावनाओं को ठेस पहुंची (Khiladi Lal Bairwa on Ashok Gehlot) है.

खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि यह हाईकमान है जो हमें बनााता है. इस तरह की टिप्पणी एक सीएम के लिए ठीक नहीं है. साथ ही उन्होंने सचिन पायलट को लेकर कहा कि पायलट ने कभी आलाकमान को चुनौती नहीं दी. कांग्रेस में सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.

पढ़ें- गहलोत की दो टूक: पायलट गद्दार, सीएम बनें मंजूर नहीं...भाजपा नेता बोले, कांग्रेस की यही परिपाटी

बता दें, एससी आयोग के अध्यक्ष और बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा गुरुवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा देशभर में निकाली जा रही है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को देश के सभी वर्ग, धर्म एवं जाति, समुदाय के लोगों का समर्थन मिल रहा है.

पढ़ें- अब प्रमोद कृष्णम बोले- अडानी के इशारे पर भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की कोशिश कर रहे गहलोत

साथ ही बैरवा ने यह भी कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान से गुजरने के बाद बदलाव तय माना जा रहा है. राजस्थान प्रदेश में मुख्यमंत्री के बदलाव को लेकर आलाकमान शीघ्र फैसला लेगा. जिन नेताओं ने आलाकमान के फैसले के खिलाफ बगावत की है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. बता दें, विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा सचिन पायलट गुट के माने जाते हैं. वे सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर कई मर्तबा बयान भी दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details