गंगा देवी का मोदी सरकार पर निशाना जयपुर.कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को मोदी सरनेम मानहानि मामले में लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया है. इस मामले में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने की रूपरेखा तैयार कर रही है. इसके तहत सोमवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेसका बड़ा प्रदर्शन होगा, जिसमें राजस्थान से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचेंगे. इससे पहले जयपुर के सिविल लाइंस फाटक पर शुक्रवार को हुए राजभवन घेराव कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक गंगा देवी का भाषण की चर्चा हर कोई कर रहा है.
गंगा देवी ने राजस्थानी में अपनी बात रखते हुए कहा कि अंग्रेज तो लगान देने से मान जाते थे, लेकिन यह तो लगा हमसे भी नहीं मानते'. अब हमारे नेता राहुल गांधी को ही अगर यह जेल में बंद कर देंगे, तो फिर हमें भी मोदी सरकार जेलों में डाल दें, क्योंकि जब हमारा नेता ही जेल में बंद हैं तो हम नेतागिरी करके क्या करेंगे. विधायक गंगा देवी ने कहा कि अभी केंद्र की मोदी सरकार हम सब कांग्रेस नेताओं को भी जेलों में बंद करेगी, ऐसे में इस मोदी सरकार को कैसे उखाड़ कर फेंकना है उसकी तैयारी में सबको जुट जाना चाहिए.
पढ़ें :Rahul Gandhi Disqualified As MP: हमारी सरकार से बिरला को विधानसभा बुला माला पहनाने की गलती हुई: खाचरियावास
विधायक गंगा देवी ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से तानाशाह हो चुकी है, जो बोलता है उस पर या तो छापे पड़ जाते हैं या उसे जेल में भेज दिया जाता है. गंगा देवी ने मोदी राज को अंग्रेजों से भी बुरा और तानाशाही वाला शासनकाल बताते हुए कहा कि अब तो देश में आजादी से जी भी नहीं सकते, क्योंकि अंग्रेजों को लगान दे देते थे तो वह छोड़ देते थे लेकिन यह तो लगान से भी नहीं मान रहे हैं. ऐसे में आप सभी लोगों को 27 मार्च को दिल्ली में होने वाली रैली में बड़ी संख्या में पहुंच कर अपनी ताकत दिखानी होगी और यह संदेश देना होगा कि जब राहुल गांधी को जेल में भेज रहे हो, तो हमें भी जेल में डाल दो.
पढ़ें :राहुल को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और जनांदोलन भी करेंगे: कांग्रेस
27 मार्च से जिलों में करेगी कांग्रेस प्रदर्शन : 27 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली को स्थगित किया गया है, अब ये रैली अप्रैल महीने में सम्भावित है. जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है. राजस्थान -दिल्ली का नजदीकी राज्य भी है और राज्य में सरकार कांग्रेस है, ऐसे में राजस्थान से करीब एक लाख कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले जाने का टारगेट तय किया गया है. इसके लिए राजस्थान की सभी 200 विधानसभा से कार्यकर्ता ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसको लेकर आज सभी जिलों में संगठन के प्रभारी पदाधिकारी, जिला अध्यक्षों और निवर्तमान जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे.