जयपुर.राजस्थान में भले ही आलाकमान ने 25 सितंबर को हुई विधायकों की बगावत के बाद अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, संभव है कि अभी कांग्रेस आलाकमान कांग्रेस अध्यक्ष के मतदान और उसके नतीजों का इंतजार (Congress President Election) कर रहा है. माना जा रहा है कि 19 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष के नतीजों के बाद कांग्रेस आलाकमान किसी तरह की कोई कार्रवाई करेगा.
बहरहाल, कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के विधायकों को भी निर्देश जारी कर किसी भी तरह के बयान देने पर रोक लगाई है, लेकिन गाहे-बगाहे विधायकों के मन की बात उनकी जुबान पर आ ही जाती है. कांग्रेस आलाकमान के पक्ष में मुखर होकर अपनी बात रखने वाली विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर मुख्य सचेतक महेश जोशी पर ट्वीट के जरिए हमला (Divya Maderna targets Mahesh Joshi) बोला है.
पढ़ें- AICC के कारण बताओ नोटिस का शांति धारीवाल ने दिया जवाब, दिव्या बोली- तोबा! तोबा!
इस बार दिव्या मदेरणा ने सहारा लिया है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान का जिसमें उन्होंने यह कहा था कि 'बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे'. खड़गे के इस बयान को दिव्या मदेरणा ने मुख्य सचेतक महेश जोशी पर पूरी तरीके से फिट बताते हुए कहा कि यह महेश जोशी के झूठ और विद्रोह पर सटीक बैठता है, जिसमें उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधि या अनुशासनहीनता से इनकार किया है.