जयपुर.साल 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कवायद तेज कर दी है. प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने को-ऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति की है. इस संबंध में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किए हैं.
श्रीगंगानगर से दिनेश कस्वां, बीकानेर से पूसाराम गोदारा, चूरू से हाकम अली, झुंझुनूं से खानू खान बुधवाली, सीकर से महेंद्र गहलोत, जयपुर ग्रामीण से हरसहाय यादव और जयपुर शहर से से रोहित बोहरा को को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. इसी तरह अलवर से धर्मेंद्र राठौड़, भरतपुर से महेश जोशी, करौली-धौलपुर से ममता भूपेश, दौसा से प्रशांत बैरवा, टोंक-सवाई माधोपुर से महेश शर्मा, अजमेर से सुदर्शन सिंह रावत, नागौर से गजेंद्र सांखला और पाली से संगीता बेनीवाल को लोकसभा चुनाव के लिए को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है.