राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Congress mission 2023: गहलोत सरकार का बड़ा दांव, राशन की दुकानों पर मिलेगा रसोई का सस्ता सामान

प्रदेश में भले ही विधानसभा चुनाव होने में 1 साल का समय हो, लेकिन गहलोत सरकार ने चुनावी दांव खेलने शुरू कर दिए हैं. सरकार अब राशन की दुकानों (Gehlot govt decision for Ration shops) पर रसोई का सस्ता सामान भी उपलब्ध कराएगी.

Congress mission 2023
Congress mission 2023

By

Published : Jan 12, 2023, 9:02 PM IST

राशन की दुकान पर सस्ता राशन

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव खेलने जा रही है. सरकार अब राशन की दुकानों के जरिए आम आदमी की रसोई तक पहुंच बनाने की तैयारी कर कर रही है. सरकार अब जल्द ही राशन की दुकानों पर सस्ता रसोई के समान उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही विभाग प्रदेश में 10 लाख लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ने की तैयारी कर रहा है.

राशन की दुकान पर सस्ता राशन
राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गुरुवार को सचिवालय स्थित अपने कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कहा कि सरकार जल्द ही राशन की दुकानों पर रसोई का सस्ता सामान उपलब्ध कराने की योजना तैयार कर रही है. हमारी कोशिश होगी कि राशन की दुकान पर हम नए आइटम लाएं. इसके लिए निगम के जरिए पूरी तैयारी गई है.

पढ़ें.कांग्रेस के नेता खाचरियावास को हराना चाहते हैं ? मंंत्री ने कहा- जो भी बोला, सोच समझ कर बोला होगा

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि आम उपभोक्ता को राशन की दुकान पर सस्ती चीज मिल जाए. राशन की दुकानों पर गेहूं के साथ चीनी, तेल, नमक, दाल, साबुन, ऑयल, मसाले, चाय पत्ती सहित कई खाद्य पदार्थ बेचने के लिए रखे जाएंगे जो बाजार की तुलना में कम रेट में होंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए कंपनियों से भी बात चल रही है, जल्द ही ये योजना धरताल पर दिखेगी.

लोगों को राहत की जरूरत
खाचरियावास ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि महंगाई के कारण आम जनता परेशान है. मोदी सरकार जनता की मूलभूत सुविधाओं की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है. तेल, नमक, मसालों के दाम आसमान छू रहे हैं. खाद्य पदार्थ आम आदमी की पहुंच से दूर हो रहे हैं. खाचरियावास ने कहा कि ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए कांग्रेस राशन की दुकानों पर सस्ती वस्तुएं उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है.

पढ़ें.CM Face for 2023: खाचरियावास ने कहा- कांग्रेस का एकमात्र चेहरा राहुल गांधी, उन्हीं के नाम पर लड़ेंगे चुनाव

10 लाख लोगों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ेंगे -
प्रताप सिंह ने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जनता से जुड़ा हुआ है. राजस्थान में 27 हजार राशन की दुकानें हैं. प्रदेश में 10 लाख लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा जाएगा. नए नामों को 16 जनवरी तक जोड़ने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के "कोई भूखा नहीं सोए" के नारे पर विभाग काम कर रहा है. इस में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऑनलाइन काम किया जा रहा है. खाचरियावास ने कहा कि राशन की दुकानों को लेकर किसी को तकलीफ है तो 181 हेल्पलाइन के साथ विभाग के पोर्टल पर भी शिकायत कर सकते हैं.

आम आदमी की रसोई तक पहुंच
प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में महंगाई की मार झेल रही आम जनता को राशन की दुकानों के जरिए रसोई का सस्ता सामान उपलब्ध कराकर प्रदेश की गहलोत सरकार आम आदमी की रसोई तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश में है. माना जा रहा है कि इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जल्द ही घोषणा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details