राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस आलाकमान की चेतावनी, गलत बयानबाजी पर होगी सख्त कार्रवाई...जिताऊ होगा टिकट का क्राइटेरिया - Wrong Statements in Rajasthan Politics

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की दिल्ली में हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में कांग्रेस आलाकमान ने साफ कहा कि पार्टी लाइन से अलग बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ अब कार्रवाई होगी.

KC Venugopal Big Statement
कांग्रेस आलाकमान की चेतावनी...

By

Published : Jul 6, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 10:12 PM IST

संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने क्या कहा, सुनिए...

नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में बैठक हुई. बैठक के दौरान पार्टी ने निर्णय किया है कि चुनाव में टिकट का आधार केवल "जिताऊ" होगा और टिकट इस बार करीब 2 महीने पहले सितंबर के पहले सप्ताह में ही घोषित कर दिए जाएंगे. साथ ही कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के नेताओं को सख्त हिदायत भी दे दी है कि अगर अब किसी नेता ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर गलत बयानबाजी की तो उसके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई होगी.

बैठक के बाद संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बैठक में हर किसी नेता ने सर्वसम्मति से कहा कि हमें राजस्थान जीतना पड़ेगा और हम जीत सकते हैं, बशर्ते सब एकजुट होकर चुनाव लड़ें.

डिफरेंस है, लेकिन मिलकर लड़ेंगे चुनावःकेसी वेणुगोपाल ने माना कि राजस्थान में कुछ मुद्दों को लेकर नेताओं में डिफरेंस है, लेकिन आज की मीटिंग में सब नेताओं ने कहा कि हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है. स्कीम्स बहुत अच्छी है, लेकिन इन स्कीम को नीचे पहुंचाने के लिए ज्यादा काम चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से राजस्थान में बहुत असर पड़ा है. उसके बाद राजस्थान की स्थिति बदल चुकी है, कर्नाटक चुनाव का भी असर इसमें पड़ेगा.

बेवजह बयानबाजी की तो होगी कार्रवाईः कांग्रेस की बैठक में राजस्थान के नेताओं की ओर से लगातार की जा रही बयानबाजी पर भी राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने नाराजगी दिखाई. संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने भी साफ कर दिया कि कांग्रेस नेताओं ने अगर अब राजस्थान में पार्टी लाइन से हटकर बेफिजूल बयानबाजी की तो उन्हें सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने साफ कहा कि हर किसी को पार्टी का अनुशासन मानना होगा और अगर किसी ने अब गलती की तो उसे कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा.

पढे़ं :Congress Meeting in Delhi : राहुल गांधी का बड़ा बयान- कांग्रेस फिर बनाएगी राजस्थान में सरकार, खड़गे बोले- इस बार बदलेगा इतिहास

कांग्रेस नहीं करती मुख्यमंत्री का चेहरा अनाउंसःसंगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी राज्य में किसी चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ती. उन्होंने कहा कि हमने पांचों राज्यों की बैठक कर ली है, आज आखिरी बचे राज्य राजस्थान की बैठक हो गई है. वहां आज से इलेक्शन का कैंपियन शुरू हो गया है. इसके साथ ही केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान हो या कोई भी अन्य राज्य कांग्रेस में हम कभी चीफ मिनिस्टर का कैंडिडेट अनाउंस नहीं करते. हम मिलकर चुनाव लड़ते हैं, लेकिन सरकार अच्छा काम कर रही है, काम के आधार पर हम चुनाव लड़ेंगे और रिजल्ट मिलेगा.

राजस्थान सरकार ला रही विधानसभा में सख्त कानूनः संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आरपीएससी में भर्तियों को लेकर हम अच्छा क्राइटेरिया ला रहे हैं. मुख्यमंत्री ने भी कह दिया है कि इसे लेकर विधानसभा में कानून लाया जाएगा, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान ही नहीं पूरे देश में पेपर लीक को कंट्रोल करना होगा.

सभी 29 वक्ताओं ने रखी बातः गुरुवार की बैठक में शामिल हुए राजस्थान के सभी 29 नेताओं ने अपने अपने विचार पार्टी आलाकमान के सामने रखे. इनमें चाहे सचिन पायलट हों, अशोक गहलोत हों, गोविंद डोटासरा हों या फिर सीपी जोशी सभी वरिष्ठ और महत्त्वपूर्ण नेताओं ने अपनी बात रखी है.

Last Updated : Jul 6, 2023, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details