नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में बैठक हुई. बैठक के दौरान पार्टी ने निर्णय किया है कि चुनाव में टिकट का आधार केवल "जिताऊ" होगा और टिकट इस बार करीब 2 महीने पहले सितंबर के पहले सप्ताह में ही घोषित कर दिए जाएंगे. साथ ही कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के नेताओं को सख्त हिदायत भी दे दी है कि अगर अब किसी नेता ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर गलत बयानबाजी की तो उसके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई होगी.
बैठक के बाद संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बैठक में हर किसी नेता ने सर्वसम्मति से कहा कि हमें राजस्थान जीतना पड़ेगा और हम जीत सकते हैं, बशर्ते सब एकजुट होकर चुनाव लड़ें.
डिफरेंस है, लेकिन मिलकर लड़ेंगे चुनावःकेसी वेणुगोपाल ने माना कि राजस्थान में कुछ मुद्दों को लेकर नेताओं में डिफरेंस है, लेकिन आज की मीटिंग में सब नेताओं ने कहा कि हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है. स्कीम्स बहुत अच्छी है, लेकिन इन स्कीम को नीचे पहुंचाने के लिए ज्यादा काम चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से राजस्थान में बहुत असर पड़ा है. उसके बाद राजस्थान की स्थिति बदल चुकी है, कर्नाटक चुनाव का भी असर इसमें पड़ेगा.
बेवजह बयानबाजी की तो होगी कार्रवाईः कांग्रेस की बैठक में राजस्थान के नेताओं की ओर से लगातार की जा रही बयानबाजी पर भी राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने नाराजगी दिखाई. संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने भी साफ कर दिया कि कांग्रेस नेताओं ने अगर अब राजस्थान में पार्टी लाइन से हटकर बेफिजूल बयानबाजी की तो उन्हें सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने साफ कहा कि हर किसी को पार्टी का अनुशासन मानना होगा और अगर किसी ने अब गलती की तो उसे कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा.