जयपुर.विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद अब राजधानी जयपुर के इसी साल के अंत में होने वाले निगम के चुनाव पर सबकी नजर टिक गई है. खास बात यह है कि महापौर के सीधे चुनाव होने के चलते अब बड़े नेता भी जयपुर के महापौर की सीट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. इनमें कई नेता ऐसे भी हैं जो विधानसभा या लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, तो कई नेता वह भी हैं जो लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में टिकट से वंचित रह गए थे.
पढ़ें- पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में मजबूती से पक्ष रखेगी सरकार...सीएम गहलोत ने अधिकारियों के साथ की चर्चा
जयपुर शहर में करीब एक दर्जन ऐसे नेता हैं. जो जयपुर महापौर के टिकट के लिए अपनी दावेदारी जता रहे हैं. दरअसल, सत्ता में लौटते ही गहलोत सरकार ने महापौर का सीधा चुनाव करवाने का निर्णय ले लिया है. जिससे बड़े नेता भी इस रेस में शामिल हो गए हैं. वहीं अब यह बिल्कुल साफ हो गया है कि राजधानी जयपुर में इस बार दो महापौर बनेंगे. ऐसे में अब नेता केवल लॉटरी खुलने का इंतजार कर रहे हैं कि किस कैटेगरी का नाम लॉटरी में निकलता है. लॉटरी के जरिए ही यह तय हो पाएगा कि महापौर के लिए महिला, ओबीसी, सामान्य किसके लिए निकलता है. लेकिन लॉटरी से पहले ही बड़े नेताओं ने अपने लिए लॉबिंग शुरू कर दी है.