राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता कर रहें है इंतजार निकायों की लॉटरी निकलने का, प्रदर्शन के बहाने नेता पहुंचेंगे अपने प्रभार क्षेत्र - कांग्रेस निकाय चुनाव

जयपुर में कांग्रेस नेता अभी इंतजार कर रहें है निकायों की लॉटरी निकलने का. जिसके बाद ही ये तय होगा कि कहां के कौन से नेता को टिकट देना है. 9 अक्टूबर के बाद बड़े नेता भी चुनावी रैलियों और सभाओं में जुट जाएंगे.

राजस्थान कांग्रेस निकाय चुनाव, Rajasthan Congress Body Election, jaipur news, जयपुर समाचार,

By

Published : Sep 14, 2019, 2:01 PM IST

जयपुर.नवम्बर महीने में 52 निकायों और निगमों मे चुनाव होने हैं. इसके लिए प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने अपने संगठन के तमाम प्रभारियों को जिलों में जाने के निर्देश दिये हैं. हालांकि अभी ये नेता अपने प्रभारी जिलों में इस लिए नहीं जा रहे है. क्योंकि अभी लॉटरी नही निकली हैं. क्योंकि लॉटरी निकलने के बाद ही ये तय होगा कि कहां कि कौन से नेता को टिकट देना है.

कांग्रेस नेता कर रहें है इंतजार निकायों की लॉटरी निकलने का

ऐसे में नेता अब 18 सितम्बर का इंतजार कर रहे हैं. जब इन निकायों के लिए लॉटरी निकालेंगे इसके ठीक एक दिन बाद जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक होगी. जिसमें मंत्री विधायक पदाधिकारी मौजुद रहेंगे. इनकी बैठक प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पाण्डे लेंगे.

पढ़ेंः आयोग द्वारा तैयार की जा रही मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन आज से

20 सितम्बर को होने वाले राज्यव्यापी प्रदर्शन मे ये तमाम नेता अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में रहेंगे तो वहीं पायलट, गहलोत और पाण्डे जयपुर में होंगे. इसके बाद 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक होने वाले महात्मा गांधी की 150वीं जयंती सप्ताह में भी ये प्रभारी नेता अपने-अपने जिलों के लगातार दौरे करेंगे. वहीं 2 अक्टूबर को ये नेता लोकल लीडर्स के साथ मिलकर हर जिला मुख्यालय पर बड़ा मार्च निकालेंगे, जिससे की कांग्रेस कार्यकर्ता एक बार फिर से मॉबलाइज हो सके.

पढ़ेंः जयपुर में भाजपा कांग्रेस नीतियों के बीच शुरू हुआ शीत युद्ध

इन कार्यक्रमों का उद्देश्य भले ही आर्थिक स्थिति और महात्मा गांधी की जयंती मनाना हो. लेकिन इन कार्यक्रमों के बहाने राजस्थान कांग्रेस निकाय चुनावों के लिए भी पूरी कांग्रेस को एक्टिव करने का काम करेगी. ताकि कार्यकर्ता और नेता एक मंच पर आ जाये और निकाय चुनावों में जीत के लिए भी जुट जाये. 9 अक्टूबर के बाद बड़े नेता भी चुनावी रैलियों और सभाओं में जुट जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details