जयपुर. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब महज सात महीने शेष है. प्रदेश में दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है. पार्टियों से किन्ही कारणवश अलग हुए नेताओं के साथ समाज और वर्ग से मजबूत नेताओं को भी पार्टी की सदस्यता दिलाने का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी में आज पूर्व सांसद सुभाष महरिया, रिटायर्ड आईपीएस रामदेव खारिया राजपूत नेता लोकेंद्र कालवी के बेटे भवानी सिंह सहित अन्य ज्वाईन करेंगे. इन सभी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड की मौजूदगी में ज्वाइनिंग होंगी.
सुभाष महरिया की ज्वाइनिंग :विधानसभा चुनावों से पहले अब नेताओं की घर वापसी और दल-बदल का दौर शुरु होने जा रहा है. शेखावटी के कद्दावर नेता सुभाष महरिया की घर वापसी होने जा रही है. सुभाष महरिया आज 11 बजे बीजेपी ज्वाइन करेंगे. माना जा रहा है कि महरिया के बीजेपी ज्वाइन करने से शेखावटी इलाके में बीजेपी की स्थिति मजबूत होगी. सुभाष महरिया तीन बार सीकर से बीजेपी सांसद रह चुके हैं, वाजपेयी सरकार के दौरान सुभाष महरिया ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री का जिम्मा भी संभाल चुके हैं. महरिया ने पहला लोकसभा चुनाव 1996 में लड़ा और हार गए थे, लेकिन इसके बाद 1998,1999 और 2004 में लगातार सांसद रहे. खास बात यह है कि महरिया ने इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता हरिसिंह और बलराम जाखड़ को शिकस्त देकर चर्चाओं में आए थे, लेकिन 2009 के लोकसभा चुनावों में हार के बाद बीजेपी ने साल 2014 में सुमेधानंद को अपना उम्मीदवार बनाया, जिसके बाद सुभाष महरिया ने बागी होकर चुनाव लड़ा लेकिन मोदी लहर के सामने टीक नहीं पाए, इसके बाद महरिया ने साल 2016 में कांग्रेस ज्वाइन की, लेकिन साल 2019 में कांग्रेस की टिकट पर सीकर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा परंतु हार का सामना करना पड़ा. अब फिर से सुभाष महरिया बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे हैं.
शेखवात की जन्मशती समारोह में बनी वापसी रणनीति :माना जा रहा है कि महरिया की घर वापसी में बीजेपी हरियाणा के कद्दावर नेता कैप्टन अभिमन्यू का योगदान रहा. कैप्टन अभिमन्यू गृह मंत्री अमित शाह के नजदीकी माने जाते हैं. इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड की भी महरिया के घर वापसी में महत्वपूर्ण भूमिका रही. बताया जा रहा है कि पहले खाचरियावास में भैरोसिंह शेखावत के जन्मशती समारोह में महरिया के बीजेपी ज्वाइन करने का कार्यक्रम बन रहा था.
सुभाष महरिया की आज होगी घर वापसी, राजपूत नेता और आईपीएस भी लेंगे बीजेपी की सदस्यता - subhash Mahariya joined BJP
विधानसभा चुनाव से पूर्व नेताओं का दूसरे दलों में जाना आम बात है. इसी कड़ी में आज पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी की नीति और रीति में विश्वास रखने वाले पूर्व सांसद सुभाष महरिया समेत कई नेता भाजपा की सदस्यता लेंगे.
पढ़ें जयपुर ग्रेटर नगर निगम की आगामी बैठक 25 मई को, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
ये भी करेंगे ज्वाइंन :सुभाष महरिया के साथ रिटायर्ड आईपीएस रामदेव खारिया राजपूत नेता लोकेंद्र कालवी के बेटे भवानी सिंह सहित अन्य ज्वाईन करेंगे. माना जा रहा है कि भगवान सिंह की ज्वाइन करने से बीजेपी राजपूत वोट बैंक को भी साधने की कोशिश करेगी. बता दें कि राजपूत समाज के कद्दावर नेता लोकेंद्र सिंह कालवी का हाल ही में निधन हो गया था, लोकेंद्र सिंह कालवी के पिता कल्याण सिंह कालवी बीजेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे थे. हालांकि सामाजिक मुद्दों के चलते लोकेंद्र सिंह कालवी ने बीजेपी से दूरी बनाई थी, लेकिन अब कल्याण सिंह कालवी की विरासत को उनके पोते भवानी सिंह आगे बढ़ाने जा रहे हैं. इन सभी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड की मौजूदगी में ज्वाइन होंगी.