जयपुर.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मार्च को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. वे अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच मोदी के दौरे से पहले एक योजना ने फिर से सियासी रुख अख्तियार कर लिया है. मामला पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को पानी उपलब्ध करवाने के मकसद को लेकर तय की गई योजना से जुड़ा है. जिसमें राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं.
ट्वीट में लिखी यह बात :सचिन पायलट ने बुधवार देर शाम एक ट्वीट के जरिये ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने पूर्व में ERCP को साकार करने का आश्वासन दिया था, मगर अब भाजपा का कोई भी नेता ERCP का नाम तक नहीं लेते. पायलट ने केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का जिक्र करते हुए कहा कि वे इस विभाग के मंत्री भी हैं और प्रदेश से ही जनप्रतिनिधि भी हैं. इसके बाद भी उनका मौन समझ से परे है. सचिन पायलट ने पूछा है कि आखिर इस योजना के प्रति केंद्र सरकार का रवैया द्वेषपूर्ण क्यों है ? उन्होंने पीएम मोदी के आगामी दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फिर राजस्थान आ रहे हैं, मेरा निवेदन है कि ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की घोषणा करें, क्योंकि यह राजस्थान का हक है. उन्होंने कहा कि ERCP के मुद्दे को लेकर मुझसे लगातार प्रतिनिधि मंडल मिल रहें हैं, मैं आशा करता हूँ कि यह मांग जल्द ही पूरी होगी.