राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सचिन पायलट के नए ट्वीट के बाद प्रदेश में कयासों का बाजार गरम, देखिए ट्वीट में क्या है लिखा - पायलट व गहलोत में घमासान जारी है

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने गहलोत सरकार को दिए गए अल्टीमेटम का समय बीत जाने के बाद आज एक ट्वीट किया है. जिसके बाद सभी की निगाहें मुख्यमंत्री के एक्शन और पायलट के अगले रिएक्शन पर टिकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 2, 2023, 10:55 AM IST

Updated : Jun 2, 2023, 11:05 AM IST

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर सचिन पायलट पर हर किसी की नजर है. सवाल ये है कि अब अल्टीमेटम का समय निकल जाने के बाद पायलट का अगला एक्शन क्या होगा ? राजस्थान में कयासों का का दौर जारी है. लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी पायलट की मांगों पर न तो कोई कार्रवाई कर रही है और न ही उन्हें (पायलट) कोई पद देकर कांग्रेस पार्टी में स्थापित किया जा रहा है. ऐसे में लगातार अनदेखी के चलते क्या पायलट अपना रास्ता कांग्रेस पार्टी से अलग तलाश रहे हैं. राजस्थान में इस बात का भी इंतजार हो रहा है कि क्या सचिन पायलट 11 जून को कांग्रेस से अलग कोई रास्ता राजस्थान में ढूंढ सकते हैं. इसी बीच सचिन पायलट ने एक ट्वीट के जरिए जो मैसेज दिया है उससे कयास का दौर काफी गरमा गया है.

सचिन पायलट का ट्वीट

सचिन पायलट का ट्वीट :सचिन पायलट ने अपने ट्वीट में लिखा है कि" मन में आस है, दिल में एक विश्वास है, बनाएंगे एक सशक्त राजस्थान, जन जन का जब साथ है." सचिन पायलट के ट्वीट से जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि अब सचिन पायलट इंतजार कर रहे हैं कि पार्टी अगले कुछ दिनों में उन्हें लेकर क्या निर्णय लेती है. अगर उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में वो कोई बड़ा कदम भी उठा सकते हैं. ऐसे में हर किसी की नजर अब राजेश पायलट की पुण्यतिथि अर्थात 11 जून पर चली गई है. 11 जून तक अगर पायलट को लेकर कांग्रेस कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो वो कांग्रेस से अलग कोई रास्ता अपना सकते हैं. अब वो रास्ता अपनी खुद की पार्टी होगी या भाजपा का साथ ये आने वाला समय ही बताएगा.

पढ़ें राजस्थान : सुलह के बाद सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा- भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया, गलत फहमी न पालें

पायलट कर चुके हैं जनता के बीच खड़े होकर आंदोलन का ऐलान, ऐसे में एक-एक दिन पड़ रहा है भारी :सचिन पायलट के साथ समस्या ये भी है कि वो जनता के बीच खड़े होकर अपनी तीन मांगे न केवल रख चुके हैं, बल्कि 31 मई तक का अल्टीमेटम भी उन्होंने जनता के बीच खड़े होकर ही दिया था. ऐसे में अब जब उनके अल्टीमेटम के अंतिम दिन से 2 दिन ज्यादा का समय निकल चुका है. ऐसे में सचिन पायलट अब ज्यादा इंतजार की स्थिति में भी नहीं हैं. सोशल मीडिया पर सचिन पायलट के अल्टीमेटम को लेकर लगातार पक्ष और विपक्ष में उनके समर्थक और उनके विरोधी आमने-सामने दिख रहे हैं.

Last Updated : Jun 2, 2023, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details