जयपुर. कभी सचिन पायलट कैंप के माने जाने वाले रामेश्वर डूडी अब गहलोत के साथ हैं. डूडी और सचिन पायलट के बीच अब दूरियां हो चुकी हैं. लगता है कि डूडी इस बात से भी नाराज हैं कि पायलट बार-बार यह बात कहते हैं कि विपक्ष में प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उनकी मेहनत से सरकार बनी. जबकि नेता प्रतिपक्ष के तौर पर उनका भी जीत में हिस्सा रहा. यही कारण है कि अब पायलट के पार्टी के अध्यक्ष रहते, नेता प्रतिपक्ष के तौर पर विधानसभा में कांग्रेस की कमान संभालने वाले रामेश्वर डूडी ने कह दिया कि मैंने सचिन पायलट के साथ विपक्ष में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर काम किया. हम दोनों ने मेहनत की.
डूडी ने कहा कि हम गांव, ढाणी गए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उस समय कांग्रेस के संगठन महामंत्री थे. उनके पास बड़ी जिम्मेदारी थी. हम तीनो ने मिलकर कांग्रेस के हाथ मजबूत किए. भाजपा सरकार की जो कमियां थीं और जनता के साथ हुए कुठाराघात को लेकर हम गांव-ढाणी में गए और हम सब की संयुक्त मेहनत से ही राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी. इसके आगे बोलते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष और राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्री डेवलपमेंट के चेयरमैन रामेश्वर डूडी ने साफ कर दिया कि 2018 में जो वादे कर कांग्रेस पार्टी की सरकार में आई थी, चाहे बेरोजगारी भत्ता हो, किसानों को मजबूती देनी हो, महिला उत्थान की बात हो या शिक्षा चिकित्सा की बात हो, कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद अपने वादे 4 साल में पूरे किए हैं.
पढ़ेंःExclusive: पायलट-गहलोत विवाद पर बोले रामेश्वर डूडी, 'मनमुटाव नहीं, यह हमारे घर का मामला'
गहलोत कर रहे हैं कार्रवाई, और कार्रवाई है जारीः 11 अप्रैल को सचिन पायलट ने जब इन आरोपों के साथ जयपुर के शहीद स्मारक पर अनशन किया कि राजस्थान में जिस वसुंधरा राजे सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के वादे कर हम सत्ता में आए थे, वह वादे वर्तमान सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने के बावजूद पूरे नहीं हो सके हैं. लेकिन विपक्ष में रहते जब पायलट संगठन के मुखिया थे, तो उनके साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे रामेश्वर डूडी ने पायलट के आरोपों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
डूडी ने कहा कि सरकार बनने के बाद पूर्ववर्ती सरकार के भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई हुई है और जिस तरह हमने विपक्ष में रहते हुए वसुंधरा सरकार के समय घोटाले और करप्शन के बवंडर के खिलाफ आवाज उठाई, वह आवाज हमने विधानसभा के अंदर भी सशक्त विपक्ष के रूप में निभाई और अब सरकार बनने के बाद पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने जो करप्शन किए और लोगों को ठगने का काम किया उन मामलों को लेकर जांच खोली गई है.