राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के नेताओं को इस कांग्रेस नेता ने दी सीख, कहा- राहुल गांधी से क्यों नहीं सीखते - Rajasthan CM

राजस्थान सियासी संकट पर मार्गरेट अल्वा ने ट्वीट कर अपनी राय जाहिर (Margaret Alva on Rajasthan political crisis) की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राज्य के वरिष्ठ नेताओं को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं का त्याग करने के लिए तैयार रहना चाहिए और उन्हें राहुल गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए.

Margaret Alva on Rajasthan political crisis
मार्गरेट अल्वा

By

Published : Sep 26, 2022, 11:53 AM IST

Updated : Sep 26, 2022, 1:52 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की प्रत्याशी रहीं मार्गरेट अल्वा ने राजस्थान के सियासी घटनाक्रम को लेकर सोमवार सुबह ट्वीट (Margaret Alva on Rajasthan political crisis) किया. उन्होंने राजस्थान में हो रहे घटनाक्रम को बेहद निराशाजनक बताया. अपने ट्वीट में मार्गरेट अल्वा ने रविवार को हुए घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण और अनावश्यक बताते हुए अपनी राय जाहिर की.

मार्गरेट अल्वा ने कहा कि राज्य के वरिष्ठ नेताओं को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं का त्याग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजस्थान के नेताओं को राहुल गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए. जिस तरह से राहुल गांधी मौजूदा दौर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर खुद की दावेदारी को छोड़कर पार्टी को ध्यान में रखकर फोकस कर रहे हैं राजस्थान के नेताओं को भी कांग्रेस का ही ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने आगे लिखा कि राहुल गांधी ने दिखाया है कि कांग्रेस को अभी जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है, वह है निस्वार्थ सेवा.

पढ़ें- Rajasthan Congress crisis Live: अशोक गहलोत के गुट विधायकों ने की है बगावत- बैरवा

Last Updated : Sep 26, 2022, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details