जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस में बगावत करने के बाद सीएम अशोक गहलोत के लिए अब पार्टी के नेताओं की नसीहत वाली बयानबाजी का दौर परवान चढ़ते नजर (rajasthan government crisis) आ रहा है. सोमवार को राजस्थान की पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा ने ट्वीट करते हुए राजस्थान चैप्टर पर दुख जताया था.
मंगलवार सुबह 10 जनपथ पर पहुंची राजस्थान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ. गिरिजा व्यास ने भी इस मसले पर बागी रुख रखने वाले विधायकों के नाम दो टूक शब्दों में नसीहत ( Girija Vyas on Rajasthan Political Crisis) जारी कर दी. गिरिजा व्यास के इस बयान से एक बार फिर जाहिर है कि दिल्ली में अशोक गहलोत के रुख को लेकर वरिष्ठ नेताओं के बीच क्या राय है.
पढ़ें- राजस्थान के नेताओं को इस कांग्रेस नेता ने दी सीख, कहा- राहुल गांधी से क्यों नहीं सीखते
मेरा मत हाईकमान को मानना चाहिए- हिमाचल प्रदेश को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भाग लेने के लिए डॉ. गिरिजा व्यास दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान मंगलवार सुबह 10 जनपथ पर मीटिंग में भाग लेने के लिए जाते हुए मीडिया से मुखातिब हुई. राजस्थान की बगावत को लेकर जब गिरिजा व्यास से सवाल किया गया, तो शुरुआत में उन्होंने कहा कि वे अपनी बात पहले ही बता चुकी है. लेकिन लगातार जब मीडिया कर्मियों की तरफ से इस बारे में उनसे सवाल किया गया, तो डॉ गिरिजा व्यास ने कहा कि मेरा एक ही मत है कि हाईकमान जो कहे, उसे मानना चाहिए.