राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में जीत के लिए एक बार फिर राहुल गांधी से करिश्मे की उम्मीद, ज्यादा दौरों की प्लानिंग में जुटी कांग्रेस

विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में कई जगह तूफानी दौरे कर कार्यकर्ताओं में नई जान फूंक चुके कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से एक बार फिर कांग्रेस को उसी करिश्मे की आस है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 6, 2019, 7:53 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए अब कांग्रेस पूरी तरीके से तैयारी में आ गई है जहां एक और लगातार लोकसभा के प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस में मशक्कत चल रही है तो वहीं दूसरी और अब कांग्रेस पार्टी चुनाव मोड में भी आ गई है मंगलवार को जारी की गई चुनावी कमेटियों के बाद अब प्रदेश में चुनावी सभाओं से लेकर हर तरीके की चुनावी रणनीति या बननी शुरू हो गई है.

विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में कई जगह तूफानी दौरे कर कार्यकर्ताओं में नई जान फूंक चुके कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से एक बार फिर कांग्रेस को उसी करिश्मे की आस है. पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की वैतरणी को पार लगाएंगे. हाल ही में जिस तरह से देश में चुनावी माहौल बदला है उसके बाद राजस्थान में जीत की संभावना बढ़ाने के लिए कांग्रेस राहुल गांधी के ज्यादा से ज्यादा दौरे प्लान कर रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

उनके दौरे कहां-कहां होंगे, राजस्थान में कौन-कौनसी तारीख मिलेगी इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार एआईसीसी और दिल्ली में स्थित वॉर रूम से संपर्क में है. बताया जा रहा है कि पार्टी प्रदेश के शेखावटी, डांग क्षेत्र (धौलपुर और भरतपुर) और बांगर इलाकों में राहुल गांधी की सभा और रोड शो कराना चाहती है. विधानसभा चुनाव में भी राहुल गांधी का फोकस इन्हीं क्षेत्रों पर था जिसका असर यह रहा कि कांग्रेस ने वहां अच्छी बढ़त बनाई और कई सीटें निकालीं.

विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कैंपेन की शुरूआत जयपुर के रोड शो से 11 अगस्त 2018 को की थी. इसी का असर था कि भाजपा का गढ़ कही जाने वाली राजधानी जयपुर में कांग्रेस सेंध लगाने में कामयाब हुई और उसे 8 में से 5 सीटें जीती. इसके बाद राहुल गांधी ने 20 सितंबर को डूंगरपुर के सागवाड़ा में, 9 अक्टूबर को डांग क्षेत्र के बाड़ी-बसेड़ी हिण्डौन सिटी, बयाना, वैर से होते हुए महुआ में रोड शो किया इससे उन्होंने धौलपुर, करौली और भरतपुर को कवर किया था. इसके बाद 10 अक्टूबर को बीकानेर में महा संकल्प रैली को राहुल गांधी ने संबोधित किया था.

राहुल के दौरे का असर ये रहा की बाड़ी, बसेड़ी, हिंडौन, दौसा, भरतपुर जैसी सीटों पर पार्टी को जीत मिली. बीकानेर की महा संकल्प रैली से भी कांग्रेस को वहां जीत हासिल हुई. इसके बाद 25 अक्टूबर को झालावाड़ और कोटा में सभा आयोजित की गई. कोटा में राहुल गांधी ने करीब 80 किलोमीटर का रोड शो भी किया था. हालांकि झालावाड़ में पार्टी के हाथ सफलता नहीं लगी लेकिन कोटा में नतीजे अच्छे रहे. इसके बाद राहुल गांधी ने सीकर में सभा कर शेखावाटी अंचल के झुंझुनू, सीकर और चूरू के मतदाताओं को साधने का काम किया, जहां भी कांग्रेस ने भाजपा को करारी शिकस्त दी. विधानसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में एक बड़ी धन्यवाद रैली भी कर चुके हैं.

भले ही लोकसभा चुनाव के टिकट अभी तक तय नहीं किए गए हैं लेकिन अभी से कांग्रेस नेताओं की सबसे ज्यादा डिमांड राहुल गांधी को उनके क्षेत्र में लाने की हो रही है. अधिकांश जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ता, स्टार प्रचारकों भी एकमत में पहली डिमांड राहुल गांधी की ही कर रहे हैं. कांग्रेस वर्करों का मानना है कि जिस तरह से राहुल गांधी अपनी सभाओं में रफाल और प्राइम मिनिस्टर मोदी पर हमला बोलते हैं वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश भरते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी राहुल गांधी विधानसभा चुनाव से कहीं ज्यादा समय लोकसभा चुनाव में राजस्थान को देंगे और मिशन 25 को पूरा करवाने में वह राजस्थान के नेताओं का पथ प्रशस्त करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details