जयपुर.भले ही राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एकमात्र पदाधिकारी हो लेकिन इसके बावजूद भी राजस्थान में किसान आंदोलन के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस की ओर से किए जा रहे धरने प्रदर्शन और कार्यक्रमों में कोई कमी दिखाई नहीं दे रही है. लगातार राजस्थान कांग्रेस एक के बाद एक कार्यक्रम किसानों के समर्थन में राजस्थान में कर रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा को किसानों के पक्ष में खड़े होने के लिए एनएसयूआई और सेवा दल का पूरा सहयोग मिल रहा है.
यह दोनों ही दल प्रदेश कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तो खड़े ही हैं इसके साथ ही किसानों के समर्थन में आगे आकर कार्यक्रम भी कर रहे हैं. सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के नेतृत्व में 28 दिसंबर से ही किसान संघर्ष यात्रा चल रही है. 11 जनवरी को पूरे राजस्थान से किसानों के लिए खाद्य सामग्री और समर्थन जुटाकर वापस जयपुर लौटेंगे. वहीं कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई भी किसानों के समर्थन में पीछे नहीं है. एनएसयूआई ने पहले ही राजस्थान के 25 सांसदों के आवास पर यह बिल वापस लेने का दबाव बनाने के लिए घेराव कर चुकी है.
भाजपा मुख्यालय पर NSUI का प्रदर्शन...
भाजपा मुख्यालय पर भी एनएसयूआई कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर चुकी है. अब एनएसयूआई किसानों के समर्थन में छात्र किसान साइकिल यात्रा निकाल रही है जो मंगलवार की शाम तक शाहजहांपुर तक पहुंची. हालांकि इन्हें दिल्ली तक जाना है लेकिन लगता नहीं है कि शाजापुर बॉर्डर से आगे इन्हें जाने दिया जाएगा. किसानों को समर्थन देने के लिए एनएसयूआई लगातार आगे आकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.
कांग्रेस की यूथ और महिला विंग विरोध प्रदर्शनों में दिख रही नदारद...
राजस्थान कांग्रेस और उसके दो अग्रिम संगठन सेवादल और एनएसयूआई तो जबरदस्त तरीके से किसान आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी के बाकी बचे दो अग्रिम संगठन महिला कांग्रेस और यूथ कांग्रेस किसानों के समर्थन में अब तक कोई विशेष योगदान नहीं दे सके हैं. कांग्रेस के लिए चिंता की बात इसलिए भी है कि उसके ये दोनों संगठन हमेशा उनके साथ खड़े नजर आए हैं. लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी का यह अग्रिम संगठन किसान आंदोलन में किसी तरीके से सक्रिय नहीं नजर आ रहा है.