जयपुर.कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक और पर्यवेक्षक समेत स्क्रीनिंग कमेटी प्रदेश इलेक्शन कमेटी और राजस्थान की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी का तो गठन कर चुकी है. आज से यह कमेटियां राजस्थान में औपचारिक रूप से अपना काम भी शुरू करेंगी. आज ही कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, पर्यवेक्षक शशिकांत सेंथिल समेत कांग्रेस पार्टी के सभी लोकसभा पर्यवेक्षक और दोनों कमेटियों के सदस्य जयपुर के पीसीसी वार रूम में जुटेंगे. जहां सभी नेता आपस में विचार विमर्श कर आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे.
10 बजे लोकसभा पर्यवेक्षकों के साथ मिस्त्री, वेणुगोपाल और शशिकांत की बैठक:राजस्थान में इस बार जो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं वह इस तरह से है कि विधानसभा चुनाव के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की भी तैयारी हो सके. यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. यह पर्यवेक्षक भी जयपुर पहुंच चुके हैं जो आज सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर होने वाली बैठक में संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल, वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री, पर्यवेक्षक शशिकांत सेंथिल, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सह प्रभारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाएंगे. सभी पर्यवेक्षक राजस्थान के बाहर के हैं ऐसे में वरिष्ठ नेता उनके साथ टिकट वितरण और रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे.