जयपुर.राज्य सरकार लॉकडाउन में फंसे हुए अन्य राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए विशेष रेल और विशेष बसों का किराया खुद वहन करेगी. मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स के लिए इस बारे में मंगलवार को आदेश जारी किया है.
आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने बताया कि इस संकट की घड़ी में लाखों मजदूरों को अपने घर जाने का मौका मिल रहा है. राज्य सरकार के प्रयासों से ही देश में यह संभव हो पा रहा है. मंत्री ने कहा कि ये मजदूर देश की धुरी हैं. ये रुक गए तो देश रुक जाएगा. इनकी मदद करना इस कठिन समय में बड़ा काम है.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देश आपदा प्रबंधन और सहायता विभाग की ओर से प्रवासी श्रमिकों की यात्रा के लिए आदेश जारी किए गए हैं. मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश के मुताबिक विशेष यात्री रेल और विशेष बसों के सभी यात्रियों का किराया सरकार खुद वहन करेगी. किसी भी यात्री से किराया वसूला नहीं जाएगा.