रेनवाल (जयपुर). कस्बे में नगर पालिका चुनाव की मतगणना में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. 35 वार्डों वाली पालिका में कांग्रेस को 18 सीटें मिली हैं, जबकि भाजपा केवल 10 सीट ही ले पाई है. वहीं 7 पार्षद निर्दलीय निर्वाचित हुए हैं. 15 वर्ष बाद कांग्रेस की वापसी से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखा गया है.
वर्ष 2005 से लगातार भाजपा का बोर्ड रहा है. पिछले चुनाव में 25 वार्डों में भाजपा को 13 और कांग्रेस को मात्र 6 सीट मिली थी. 6 पर निर्दलीय जीते थे. चुनाव में कुल 17572 मत पड़े, जिसमें से कांग्रेस को 5990 और भाजपा को 5478 मत प्राप्त हुए हैं. कांग्रेस को 34.08 प्रतिशत मत हासिल हुआ है.