एआईसीसी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला जयपुर. राजस्थान के सियासी रण में प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को एआईसीसी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा पर जुबानी हमला बोला. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव मेवा बनाम रेवड़ी का है. उन्होंने कहा हमने प्रधानमंत्री को, गृह मंत्री को, सब नेताओं को सुना. आपने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत और अन्य नेताओं को भी सुना. कांग्रेस के चुनावी अभियान का सार है गौरव, गारंटी और गरीब उत्थान, जबकि भाजपा के चुनावी अभियान का सार है निराशा, नकारात्मकता और नफरत.
सुरजेवाला ने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार देश को महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की आग में झुलसा रही है, जबकि दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है जो समाज के आखिरी पंक्ति के हर व्यक्ति तक गारंटियों से राहत पहुंचा रही है. जब हम लोगों को सस्ता राशन, सस्ती गैस, मुफ्त बिजली और मुफ्त इलाज मुहैया करवा रहे हैं तो नरेंद्र मोदी और भाजपा उन्हें रेवड़ियां कहते हैं. उन्होंने धन्ना सेठों को करोड़ों अरबों का मेवा खिलाया. यह मेवा बनाम रेवड़ी की लड़ाई है.
इसे भी पढ़ें -अमित शाह का अशोक गहलोत पर हमला, कहा- जनता करेगी 'जादूगर' को गायब
भाजपा ने पहुंचाया धन्ना सेठों को फायदा :रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स में छूट देकर 1 लाख 82 हजार करोड़ का फायदा बड़े-बड़े धन्ना सेठों को पहुंचाया है. 5 लाख 35 हजार करोड़ रुपए के बैंक घोटालेबाजों को चाहे वह नीरव मोदी हो, ललित मोदी हो, विजय माल्या हो या मेहुल चौकसी हो, उनको विदेश तक पहुंचाया है. धन्ना सेठों के 15 लाख करोड़ रुपए बैंकों के राइट ऑफ कर दिए. नए कानून बनाकर कुल लोन का 90 फीसदी तक माफ कर अरबों-खरबों का फायदा धन्ना सेठों को पहुंचाया है. यह है भाजपा का मेवा. जब हम राहत की गारंटी देते हैं तो इसे रेवड़ी बताते हैं.
कांग्रेस की गारंटी के लिए एक करोड़ पंजीयन :उन्होंने कहा कि हमने 66 दिन में तीन हजार महंगाई राहत कैंप लगाकर इस बात की पहचान की कि भाजपा और मोदी निर्मित महंगाई से राहत की जरूरत है. इससे 6.80 करोड़ परिवारों को कांग्रेस के गारंटी कार्ड पहुंचाए. 25 हजार करोड़ रुपए डायरेक्ट ट्रांसफर बेनिफिट लोगों के खातों में पहुंचाए. अब कांग्रेस गारंटी लेकर आई है. एक करोड़ से ज्यादा परिवारों ने इन सात गारंटियों के लिए पंजीयन करवाया है, यह कांग्रेस पर लोगों का विश्वास और भरोसा है.
इसे भी पढ़ें -अशोक गहलोत ने उठाया गुजराती-मारवाड़ी का मुद्दा, पीएम मोदी को बताया अभिनेता, बोले- ये षड्यंत्रकारी लोग हैं
कांग्रेस ने ऐसे पहुंचाई लोगों को राहत :उन्होंने कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी. उस समय गैस सिलेंडर 400 रुपए का था, उसे 1150 रुपए तक मोदी सरकार ने पहुंचा दिया. देश की इकलौती राजस्थान सरकार थी, जिसने यह फैसला किया कि 1 अप्रैल 2023 से 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे. इस योजना से अब तक राजस्थान के 69 लाख परिवारों को 500 रुपए का गैस सिलेंडर दिया है. इससे 293.60.करोड़ रुपए का फायदा राजस्थान के 69 लाख परिवारों को मिला है. इसके साथ ही 11 लाख किसान परिवारों को और एक करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट का फायदा मिला है. निरोगी राजस्थान के लिए अब 50 लाख रुपए तक के निशुल्क उपचार का वादा किया गया है. इससे राजस्थान के एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को फायदा होगा.
इसे भी पढ़ें -PM मोदी बोले- कांग्रेस ने सचिन पायलट को दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंका
भाजपा के मोदी मॉडल की गारंटी एक्सपायर्ड :उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की गारंटी के दो अलग-अलग मॉडल हैं. भाजपा के मॉडल में मोदी की एक्सपायर्ड गारंटी है. उन्होंने 15 लाख रुपए देने का वादा किया था, नहीं मिले, दो करोड़ लोगों को हर साल नौकरी देने का वादा किया था, नहीं मिली. इसके साथ ही उन्होंने किसानों की आय दुगनी करने और हर परिवार को घर देने का भी वादा किया था. किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी भी दी थी, लेकिन कोई वादा नहीं निभाया. दूसरी तरफ कांग्रेस की गारंटी हैं. दस गारंटियों को आपने पूरी होते देखा है. अब सात गारंटी भी पूरी करेंगे. वहीं, राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सट्टा बाजार के आकलन के बारे में पूछे गए सवाल पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सट्टेबाजी का धंधा भाजपा वालों को ज्यादा समझ में आता है. सट्टेबाजी, कालाबाजारी और चोर बाजारी पर उनसे सवाल पूछिए. हमारा फोकस गौरव, गरीब उत्थान और गारंटी पर है.