राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Crisis: कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने प्रदेश कार्यकारिणी को भंग किया - कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी

राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रदेश कार्यकारिणी, समस्त विभागों, प्रकोष्ठ को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही नए प्रदेश कार्यकारिणी, विभागों एवं प्रकोष्ठों का गठन किया जाएगा.

Rajasthan Crisis, प्रदेश कार्यकारिणी
कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी भंग हुई

By

Published : Jul 15, 2020, 1:05 AM IST

जयपुर. राजस्थान में आए सियासी भूचाल में जहां मंगलवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, सेवा दल के अध्यक्ष राकेश पारीक और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश भाकर को अपने पदों से हटाया गया. अब कांग्रेस पार्टी ने संगठन में एक और बड़ा निर्णय लेते हुए पूरी प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर कर दिया है.

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी को तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया है. इसका मतलब अब नए सिरे से अध्यक्ष गोविंद डोटासरा अपनी कार्यकारिणी बनाएंगे. वहीं न केवल प्रदेश कार्यकारिणी बल्कि कांग्रेस पार्टी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को भी तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम के होटल में पायलट बना रहे हैं ऐसी रणनीति, जिसकी भनक किसी को भी नहीं!

प्रदेश महासचिव अविनाश पांडे ने बयान जारी कर बताया है कि प्रदेश कांग्रेस में नए अध्यक्ष की नियुक्ति हो चुकी है. अब नए प्रदेश कार्यकारिणी विभागों एवं प्रकोष्ठों का गठन किया जाएगा. इसके साथ ही अविनाश पांडे ने कांग्रेस नेताओं को सख्त हिदायत दी है कि कोई भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा की अनुमति के बिना मीडिया से बात नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें:पायलट खेमे का एक और वीडियो...बर्खास्त मीणा बोले- हमने ऐसा क्या किया, जो हमें मंत्री पद से हटाया

बता दें कि राजस्थान के सियासी खेल में गहलोत खेमे की मांग पर सचिन पायलट को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया था. उनकी जगह शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. पायलट के अलावा विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा भी मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details