जयपुर.राजस्थान कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति का गठन करते हुए इसके सदस्य व अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी है. प्रदेश पार्टी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को चुनाव समिति की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, इलेक्शन कमेटी में 24 नेताओं को शामिल किया गया है. इन 24 सदस्यों में तेरह विधायक और विधानसभा चुनाव में हार का सामना कर चुके 8 नेताओं को शामिल किया गया है. इसके अलावा समिति के सदस्यों के रूप में अग्रिम संगठनों सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के अध्यक्षों को भी जगह दी गई है.
कमेटी में इन दिग्गज नेताओं को मिली जगह :कांग्रेस की चुनाव समिति में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, राष्ट्रीय स्तर के नेताओं में भंवर जितेंद्र सिंह, मोहन प्रकाश, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय, हरीश चौधरी, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, जुबेर खान, रोहित बोहरा, इंदिरा मीणा, डूंगर राम गेदर, शिमला नायक, और ललित यादव जैसे विधायकों को जगह मिली है. जबकि विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले नेताओं में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, रामलाल जाट ,प्रमोद जैन भाया, प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश,भजनलाल जाटव, राजकुमार शर्मा और धीरज गुर्जर जैसे नेता भी शामिल रहेंगे.