जयपुर. श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर सीट पर 5 जनवरी को होने वाले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मतदान से पहले मंत्री बनाने को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज करवाई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघु शर्मा, पूर्व विधायक संयम लोढा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामसिंह कस्वां, महासचिव जसवंत गुर्जर और पीसीसी विधि विभाग के अध्यक्ष कुलदीप पूनिया रविवार को निर्वाचन आयोग पहुंचे और इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है.
इस शिकायत में सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्री बनाने को अचार संहिता और संविधान का उल्लंघन बताया गया है और इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है. इस शिकायत में कहा गया है कि श्रीकरणपुर सीट पर 5 जनवरी को मतदान होना है और उससे ठीक पहले वहां से भाजपा प्रत्याशी को मंत्री पद की शपथ दिलवाना मतदाताओं को प्रभावित करने वाला कदम है. इस संबंध में कांग्रेस की ओर से हाईकोर्ट से भी गुहार लगाई जा सकती है.