जयपुर. भारत जोड़ो यात्रा 3 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करने जा रही है. इस यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने और यात्रा के बारे में जानकारी देने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही इस यात्रा के राजस्थान के प्रभारी बनाए गए लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने गहलोत और पायलट गुटों में चल रही (Rajasthan Political Crisis) गुटबाजी को लेकर भी नाम लिए बगैर नेताओं को चेतावनी दे दी है.
भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान प्रभारी और प्रियंका गांधी के राजनीतिक सलाहकार विभाकर शास्त्री ने (Coordinator Rajasthan Bharat Jodo Yatra) कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नेता नहीं है. जो व्यक्ति अपने आप को पार्टी से बड़ा समझता है वह पार्टी खुद छोड़ दे या फिर पार्टी उसको गिरा देगी. यह केवल समय की बात है और पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है. वहीं, राजस्थान में मंत्रियों की ओर से लगातार हो रही बयानबाजी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी अपनी नाराजगी साफ शब्दों में जता दी.
डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर बनी है. राजस्थान के 8 करोड़ जनता की भावना के मुताबिक सरकार अच्छे से काम कर रही है. जो कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव जीत कर आया है, चाहे वह मंत्री हो विधायक हो या फिर कांग्रेस का कोई पदाधिकारी, उन सबको कांग्रेस पार्टी की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने ही उन्हें मान-सम्मान और पद दिया है. डोटासरा ने कहा कि (Warned on Rhetoric of Leaders) अगर संगठन से कोई शिकायत है तो नेता कांग्रेस पार्टी की बैठक में अपनी बात रखें, मंत्रिमंडल के किसी सदस्य को अपनी बात रखनी है तो वह मंत्रिमंडल की बैठक में अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखे और अगर विधायक को कोई बात कहनी है तो वह मंत्री या मुख्यमंत्री से अपनी बात कहे या फिर विधायक दल की बैठक में अपनी बात रखे.
पढ़ें :37 दिन बाद बेरोजगारों की गुजरात में हुई मुख्यमंत्री से मुलाकात, आंदोलन स्थगित, कल सीएमओ में होगी बैठक
पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि अगर किसी व्यक्ति की ओर से मीडिया में जाकर दिए गए बयान से पार्टी को नुकसान (Rajasthan Mission 2023) होता है तो यह सही नहीं है. उन सभी नेताओं को रात को जाकर सोचना चाहिए कि जो उन्होंने कहा है उससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हुआ है या फायदा. यह नेताओं का नैतिक दायित्व है. डोटासरा ने इसके आगे बयानबाजी करने वाले नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि समय किसी का गुलाम नहीं है और जब समय आएगा तो अपने आप फैसला होगा. पार्टी हर बात को नोट कर रही है. चाहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी हो या फिर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी, गलत बयानबाजी करने वाले हर नेता की बात नोट की जा रही है.