जयपुर. राजस्थान की कांग्रेस पार्टी की राजनीति में इन दिनों हर किसी को इंतजार है कि पार्टी सचिन पायलट को लेकर क्या निर्णय लेती है. इसी बीच एआईसीसी सचिन पायलट के अपनी ही सरकार पर पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार की जांच नहीं होने के आरोपों पर यह कहती नजर आई कि गहलोत सरकार की जनता के लिए बनाई गई योजनाओं के आधार पर ही पार्टी चुनाव में जाएगी.
अब एआईसीसी की लाइन राजस्थान कांग्रेस ने भी अपना ली है. यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी संगठन चाहे वह कोई प्रकोष्ठ हो, विभाग हो या फिर अग्रिम संगठन, सभी को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वह गहलोत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम आदमी तक पहुंचाएं. इसके चलते अब राजस्थान कांग्रेस का ओबीसी प्रकोष्ठ भी इसकी तैयारियों में जुट गया है और ओबीसी प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को बुलाई गई है, जिसमें ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय यादव और ओबीसी प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी तो मौजूद रहेगी.