राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Gehlot Vs Pilot : BJP ने पूछा- नकारा, निकम्मा, गद्दार के बाद अब बड़ा कोरोना कौन ? - ETV Bharat Rajasthan News

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी ने पूछा है कि नकारा, निकम्मा, गद्दार के बाद अब बड़ा कोरोना कौन ? यहां जानिए पूरा मामला...

Gehlot Vs Pilot
सीएम गहलोत और सचिन पायलट

By

Published : Jan 19, 2023, 8:18 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 1:08 PM IST

सीएम गहलोत का वायरल वीडियो....

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी पार्टी में ही एक कोरोना की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीएम के वायरल वीडियो पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि नकारा, निकम्मा और गद्दार के बाद अब बड़ा कोरोना कौन है ?

गहलोत ने कहा- पार्टी में बड़ा कोरोना : दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को बजट पूर्व कर्मचारी संगठनों के साथ में संवाद कर रहे थे. संवाद के दौरान सीएम गहलोत ने 4 साल के कामकाज की उपलब्धियों के बारे में बताया, साथ ही इन 4 सालों में सरकार के सामने जो कठिनाई आई उनके बारे में भी बताया.

पढ़ें :Pilot VS Gehlot : वसुंधरा सरकार के जरिए गहलोत पर बरसे पायलट, कहा- 4 साल निकले, नहीं हुई भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई

गहलोत ने बातों-बातों में कहा कि सरकार ने 2 साल तक कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी. उसके बाद हमारी पार्टी में भी एक कोरोना आ गया है. इस बात के बाद सभी कर्मचारी जमकर ठहाके लगाने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर इशारा किया है.

पूनिया का ट्वीट...

बीजेपी ने उठाए सवाल : गहलोत के इस वीडियो पर अब विपक्ष भी कूद पड़ा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए पूछा है कि नकारा ? निकम्मा ? गद्दार ? के बाद अब बड़ा कोरोना कौन ? पूनिया ने आगे कहा कि गहलोत सरकार के शासन के 4 वर्षों में राजस्थान में 70 लाख बच्चों ने परीक्षा दी है. नौकरी एक लाख को, लेकिन बाकी 69 लाख का क्या होगा ? कोई रोडमैप मुख्यमंत्री के पास नहीं है. नकल जैसे संगठित अपराध ने राजस्थान के नौजवानों के सपनों को चकनाचूर करने का काम किया है.

पायलट-गहलोत के बीच चल रहा शीत युद्ध : बता दें कि इन दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच शीत युद्ध चल रहा है. एक तरफ जहां पायलट किसान सम्मेलन के जरिए इशारों-इशारों में अपनी सरकार और सरकार के मुखिया पर निशाना साध रहे हैं तो दूसरी ओर सीएम गहलोत भी बिना नाम लिए जवाबी हमला कर रहे हैं. हालांकि, पार्टी आलाकमान की तरफ से किसी भी तरह की बयानबाजी से बचने की सलाह दी गई है, लेकिन इन दिनों दोनों नेता जमकर शब्दबाण चला रहे हैं.

कर्मचारी संगठनों से बातचीत के दौरान CM गहलोत

संविदाकर्मियों के सवाल पर दिया जवाब : संविदा कर्मचारियों के नेता शमशेर भालू खान ने CM के नहीं मिलने की बात कही तो गहलोत ने बात काटते हुए कहा कि आप ठीक कह रहे हो. मैं मिलने लगा हूं, पिछले सोमवार को मिला था. उसके बाद गहलोत ने कहा कि क्या हुआ कि पहले कोरोना आ गया, फिर एक बड़ा कोरोना और आ गया हमारी पार्टी के अंदर.

गहलोत ने आगे कहा कि कभी उपचुनाव, कभी राज्यसभा चुनाव. राज्यसभा चुनाव में भी वोट कहीं पड़ रहा है, हम कहीं होटलों में हैं. इसके बाद गहलोत ने कहा कि वह बहुत खराब टाइम था. जो टाइम बीता है, वह अलग तरह से बीता है. इसके बावजूद भी आपके सहयोग, आशीर्वाद, समर्थन और दुआओं से हम शानदार स्कीम लेकर आए हैं. उस कारण से सब बातें ढंक गईं हैं. गहलोत ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि आने वाले बजट में सभी की मांगों को प्राथमिकता के साथ रखा जाएगा.

Last Updated : Jan 20, 2023, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details