जयपुर.लोकसभा चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस ने क्लस्टर के अनुसार स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है. राजस्थान सहित सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का जिम्मा रजनी पाटिल को दिया गया है, जबकि प्रदेश के पूर्व मंत्री हरीश चौधरी को दक्षिण भारत के छह राज्य-केंद्र शासित प्रदेशों की जिम्मेदारी दी गई है.
इन्हें दी गई जिम्मेदारी :ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को आदेश जारी कर बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर क्लस्टर के अनुसार स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है. तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और पुडुचेरी में हरीश चौधरी को चेयरमैन, विश्वजीत कदम और जिग्नेश मेवानी को स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य बनाया गया है. आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा, अंडमान एवं निकोबार द्वीप की कमेटी का चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री को बनाया गया है, जबकि सूर हेगड़े और शफी परम्बिल को सदस्य बनाया गया है. इसी तरह बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम का चेयरमैन राणा केपी सिंह को बनाया गया है. इन राज्यों में स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य जयवर्धन सिंह और ईवान डिसूजा को बनाया गया है.