कांग्रेस विधायक ने जमवारामगढ़ बांध में पानी लाने का जताया इरादा जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना दमखम दिखाने में लग गए हैं. सभी दल अपनी—अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. जयपुर की जमवारामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस ने गोपाल मीणा को प्रत्याशी बनाया है. तो वहीं भाजपा ने महेंद्र पाल मीणा को प्रत्याशी बनाया है. गोपाल मीणा वर्तमान में जमवारामगढ़ से विधायक हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी गोपाल मीणा कांग्रेस पार्टी से और महेंद्र पाल मीणा बीजेपी से प्रत्याशी थे.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जमवारामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल मीणा ने कहा कि जो पिछले 70 साल में नहीं हुए, वह हमने पिछले 5 साल में विकास करवाए हैं. कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 7 गारंटी को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. पिछले 70 साल की बात की जाए तो जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक भी कॉलेज नहीं था. लेकिन इस बार दो कॉलेज खुल गए हैं. जिला उप अस्पताल बनवाया गया है.
पढ़ें:जयपुरः विधायक गोपाल मीणा की जनसुनवाई में बांध के बहाव क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण
जमवारामगढ़ बांध के पुराने दिन वापस लौटेंगे: गोपाल मीणा ने जमवारामगढ़ बांध को लेकर कहा कि काफी वर्षों से जमवारामगढ़ बांध का मुद्दा चल आ रहा है. केंद्र सरकार की ओर से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना नहीं बनाने की वजह से जमवारामगढ़ बांध का काम नहीं हो पाया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1200 करोड़ रुपए जमवारामगढ़ बांध के लिए घोषणा की है. एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. जमवारामगढ़ बांध में पानी भी आएगा. जमवारामगढ़ बांध के पुराने दिन वापस लौटेंगे. इससे रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
पढ़ें:जमवारामगढ़ बांध का 123वां स्थापना दिवस : कभी शहर की प्यास बुझाता था...आज खुद बूंद-बूंद को तरस रहा
गोपाल मीणा ने कहा कि जनता को पता है कि हमने विकास में कोई कमी रहने नहीं दी. जो काम अधूरे रह गए हैं, उन्हें आने वाले समय में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. सेंचुरी एरिया में ज्यादातर काम होने की वजह से एनओसी लेने का प्रयास किया जा रहा है. गोपाल मीणा ने कहा कि जमवारामगढ़ की जनता का विश्वास हमारे ऊपर है. यहां पर कांग्रेस वापस जीतेगी. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है. कांग्रेस ने विकास किए हैं और आने वाले समय में भी विकास करेंगे.