जयपुर. देश में लगातार अपना वर्चस्व खोती जा रही कांग्रेस आम जनता से जुड़ने का हर प्रयास कर रही है. चाहें पेट्रोल-डीजल और महंगाई को लेकर धरने प्रदर्शन हो या फिर सांप्रदायिक सद्भाव के लिए लंबी यात्रा. इनके जरिए जनता से सीधा जुड़ाव स्थापित करने की कोशिश हो रही है. इसी कड़ी में अब कांग्रेस पार्टी की ओर से 6 अप्रैल से गुजरात के साबरमती आश्रम से "आजादी की गौरव यात्रा" (Congress Azadi Ki Gaurav yatra) शुरू होने जा रही है. ये यात्रा 6 अप्रैल से 1 जून तक कुल 1013 किलोमीटर का फासला तय करेगी और खास बात यह है की कांग्रेस की आजादी की गौरव यात्रा के 1013 किलोमीटर में से 707 किलोमीटर राजस्थान में पूरे होंगे.
सेवादल को सौंपी गई यात्रा की कमान: 6 अप्रैल को राहुल गांधी साबरमती और 14 अप्रैल को प्रियंका गांधी राजस्थान के रतनपुर बॉर्डर पर कार्यक्रम में शामिल होंगी. साबरमती में राहुल गांधी हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत करेंगे तो राजस्थान में इस यात्रा के प्रवेश करने पर 14 या 15 अप्रैल को रतनपुर बॉर्डर पर होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं. इस सफर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस के आला नेता भी साथ निकलेंगे.