राजस्थान

rajasthan

नहीं हुई सुनवाई, अब आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद

By

Published : Nov 30, 2022, 8:35 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 9:15 AM IST

हेरिटेज नगर निगम के पार्षदों का कार्यकारी समितियों को लेकर इंतजार बढ़ता जा रहा है. अनिश्चितकालीन धरने पर होने के बावजूद उनकी अब तक सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में मुख्यमंत्री और विधायकों का ध्यान आकर्षित कराने के लिए कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों ने आमरण अनशन शुरू किया है.

Congress and Independent Councilors Death Strike
आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद

जयपुर. कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद अब आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. उनका आरोप है कि उनकी सुनवाई नहीं हुई. इन पार्षदों में आदर्श नगर, हवामहल और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के पार्षद शामिल है. अनशन कर रहे हैं पार्षदों में कांग्रेस पार्षद उमर दराज और मोहम्मद फारुख का शुगर लेवल 350mg/dl के भी पार है, जिन्हें डॉक्टर्स ने प्रॉपर डाइट फॉलो करते हुए भूख हड़ताल नहीं करने की हिदायत दी है. वहीं, देर रात महापौर पार्षदों से मान मनौव्वल के लिए पहुंची. साथ ही उनसे धरना जारी रखते हुए भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की.

जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कार्यकारी समितियां गठित करने की मांग को लेकर पार्षदों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी. स्थानीय विधायकों से नाराजगी जताते पार्षदों ने अनिश्चितकालीन धरने के 8वें दिन अनशन की शुरुआत की. पार्षदों का कहना है कि उन्हें मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और विधायक अमीन कादरी की ओर से कार्यकारी समितियां बनाने को लेकर 7 दिनों का समय दिया गया था. ये समय अवधि पूरी हो चुकी है.

आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद...

बावजूद इसके अभी तक विधायक एकमत होकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. लिहाजा अब उन्हें (Demand of Councilors in Jaipur) आंदोलन को तेज करते हुए भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है. कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों ने बुधवार को मेडिकल चेकअप के बाद अनशन शुरू करते हुए कहा कि कई पार्षद डायबिटिक पेशेंट हैं, लेकिन मुद्दे की गंभीरता के कारण उन्होंने आमरण अनशन की तरफ कदम बढ़ाया है.

पढ़ें :हेरिटेज निगम की कमेटियों का मसला गर्माता देख दो अलग-अलग धुरी वाले मंत्रियों ने की आपस में मुलाकात

धरने पर बैठे पार्षदों ने बुधवार को नारेबाजी करते हुए विधायकों के खिलाफ भी (Councilors Death Strike in Jaipur) अपना गुस्सा जाहिर किया. साथ ही कहा कि कुछ विधायकों की हठधर्मिता ने जयपुर नगर निगम हेरिटेज की जनता के विकास कार्यों को क्षति पहुंचाई है, जिसका खामियाजा अगले चुनाव में उन्हें भुगतना पड़ सकता है.

ये पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि बैठे आमरण अनशन पर : आमरण अनशन पर बैठने वाले (Congress and Independent Councilors Death Strike) कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों में उमर दराज, मोहम्मद फारुख, शोएब मुबारक, रोहिताश, आयशा सिद्दीकी,शहजाद नबी, हाजी नवाब चिरानियां, गफूर मंसूरी, अख्तर हुसैन, जाहिद निर्वाण, मोहम्मद शाकिर खान और वसीम खान का नाम शामिल है.

Last Updated : Dec 1, 2022, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details