जयपुर. कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद अब आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. उनका आरोप है कि उनकी सुनवाई नहीं हुई. इन पार्षदों में आदर्श नगर, हवामहल और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के पार्षद शामिल है. अनशन कर रहे हैं पार्षदों में कांग्रेस पार्षद उमर दराज और मोहम्मद फारुख का शुगर लेवल 350mg/dl के भी पार है, जिन्हें डॉक्टर्स ने प्रॉपर डाइट फॉलो करते हुए भूख हड़ताल नहीं करने की हिदायत दी है. वहीं, देर रात महापौर पार्षदों से मान मनौव्वल के लिए पहुंची. साथ ही उनसे धरना जारी रखते हुए भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की.
जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कार्यकारी समितियां गठित करने की मांग को लेकर पार्षदों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी. स्थानीय विधायकों से नाराजगी जताते पार्षदों ने अनिश्चितकालीन धरने के 8वें दिन अनशन की शुरुआत की. पार्षदों का कहना है कि उन्हें मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और विधायक अमीन कादरी की ओर से कार्यकारी समितियां बनाने को लेकर 7 दिनों का समय दिया गया था. ये समय अवधि पूरी हो चुकी है.
बावजूद इसके अभी तक विधायक एकमत होकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. लिहाजा अब उन्हें (Demand of Councilors in Jaipur) आंदोलन को तेज करते हुए भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है. कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों ने बुधवार को मेडिकल चेकअप के बाद अनशन शुरू करते हुए कहा कि कई पार्षद डायबिटिक पेशेंट हैं, लेकिन मुद्दे की गंभीरता के कारण उन्होंने आमरण अनशन की तरफ कदम बढ़ाया है.