जयपुर.शिक्षा विभाग की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश में होने वाले आवासीय प्रशिक्षण शिविरों को लेकर अभी कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए है. विभाग साल में दो बार शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण शिविर करवाता है लेकिन इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश में होने वाले शिविर का कोई निर्देश शिक्षकों के पास नहीं है. ऐसे में अब शिक्षको के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वहीं, दूसरी ओर ये भी कयास लगाए जा रहे है कि विभाग के पास शिविर करवाने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है. फिलहाल विभाग के कोई आदेश नहीं होने के चलते शिक्षक राहत की सांस ले रहे है.
राजस्थान माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि इन प्रशिक्षणों को लेकर पिछले गत वर्षों से आवासीय प्रशिक्षण को गैर आवासीय करने की मांग, द्वितीय ग्रेड शिक्षकों का जिला बाहर प्रशिक्षण होने के कारण शिक्षक इसका विरोध करते आए है. शिक्षक शिक्षा मंत्री डोटासरा का आभार तो जता रहे हैं, लेकिन विभाग का औपचारिक आदेश जारी नहीं हुआ है.