राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा मुख्यालय में आज होगी शोकसभा, किरण माहेश्वरी को दी जाएगी श्रद्धांजलि - homage to kiran maheshwari

भाजपा मुख्यालय में आज दिवंगत किरण माहेश्वरी को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा आयोजित की जा रही है. जहां शाम 4 बजे होने वाली शोक सभा में भाजपा नेता के साथ अन्य कई लोग भी किरण माहेश्वरी को श्रद्धांजलि देंगे.

स्वर्गीय किरण माहेश्वरी को श्रद्धांजलि,BJP headquarters
स्वर्गीय किरण माहेश्वरी को देंगे श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 1, 2020, 3:02 PM IST

जयपुर. राजसमंद से भाजपा विधायक और वरिष्ठ नेता रही स्वर्गीय किरण महेश्वरी को श्रद्धांजलि देने के लिए आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय में शोक सभा का आयोजन किया जाएगा. शाम 4 बजे होने वाली शोक सभा में भाजपा नेताओं के साथ ही स्वर्गीय किरण माहेश्वरी से जुड़े लोग और अन्य दलों के लोग भी स्वर्गीय किरण माहेश्वरी को अपने श्रद्धांजलि देने भाजपा मुख्यालय आएंगे. भाजपा मुख्यालय में होने वाली शोक सभा में पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा, भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, सांसद रामचरण बौहरा, जयपुर शहर से ही आने वाले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और अरुण चतुर्वेदी शामिल होंगे.

यह भी पढ़े:हिरण शिकार मामला : सलमान खान की जोधपुर कोर्ट से फिर हाजिरी माफ, कोरोना को बनाया ढाल

इसी के साथ ही भाजपा से जुड़े विधायक जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी शामिल होंगे. सभी लोग स्वर्गीय किरण माहेश्वरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देंगे. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते स्वर्गीय किरण माहेश्वरी का उपचार के दौरान मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था और आज ही उनके पार्थिव देह को पंचतत्व में विलीन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details