राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SMS में PFIC का जटिल ऑपेरशन सफल, नहीं जाना पड़ेगा अब दिल्ली और मुम्बई - SMS Hospital

Operation of PFIC, एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. प्रोग्रेसिव फैमिलियल इंट्राहेपेटिक कोलेस्टेसिस का जटिल सफल ऑपेरशन किया है. ऐसे में मरीजों को अब इलाज के लिए दिल्ली और मुम्बई नहीं जाना पड़ेगा.

SMS में PFIC का जटिल ऑपेरशन सफल,
SMS में PFIC का जटिल ऑपेरशन सफल,

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2024, 11:22 AM IST

जयपुर. एसएमएस में प्रोग्रेसिव फैमिलियल इंट्राहेपेटिक कोलेस्टेसिस का जटिल ऑपेरशन सफल हुआ है. एसएमएस हॉस्पिटल के एचपीबी सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने प्रोग्रेसिव फैमिलियल इंट्राहेपेटिक कोलेस्टेसिस (पीएफआईसी) का सफलतापूर्वक ऑपेरशन कर प्रतापगढ़ निवासी 4 वर्षीय बच्चे केशव की जान बचाई है.

एसएमएस हॉस्पिटल के अधिक्षक डॉ. अचल शर्मा के मुताबिक बच्चे को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच करने पर बच्चे में प्रोग्रेसिव फैमिलियल इंट्राहेपेटिक कोलेस्टेसिस की स्थिति पाई गई. इस तरह के मामले में बच्चे की बड़ी पित्त नलिकाएं खुली होने के बावजूद यकृत से पित्त निकालने में सक्षम नहीं होते हैं (कॉलेस्टेसिस). पित्त अम्ल यकृत कोशिकाओं में बनता है. इससे पीलिया, गंभीर खुजली और कुपोषण हो सकता है. इस ऑपरेशन के लिए पहले दिल्ली या मुम्बई जाना पड़ता था.

पढ़ें :Jaipur SMS Hospital: हार्ट में मिट्रल वाल्व और इंटरवेंट्रीकुलर सेप्टम के बीच बनी गांठ को हटाया, 5 घंटे चला ऑपरेशन

एसएमएस अस्पताल के एचपीबी सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने पार्शियल इंटरनल बिलिअरी ड्रेनेज (पीआईबीडी) के तहत छोटी आंत का इंटर पोजीशन लूप बनाके गॉल ब्लैडर और बड़ी आंत के बीच में जोड़ने का निर्णय किया. इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. ऑपरेशन के बाद बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. पूरे ऑपेरशन में तीन घंटे का समय लगा. इस तरह का ऑपरेशन राजस्थान में केवल एसएमएस हॉस्पिटल में ही हुआ है. यह दूसरी बार है जब एसएमएस हॉस्पिटल के एचपीबी सर्जरी विभाग ने यह कर दिखाया है. इससे कुछ दिनों पूर्व 2 वर्षीय बच्चे हर्षित की जान भी इसी तरह के ऑपरेशन से बचाई गई थी.

ऑपरेशन में डॉ. दिनेश भारती, डॉ. आशुतोष पंचोली, डॉ. रवि खांडल, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. प्रीति, डॉ. पूनम, डॉ. संजय, डॉ. सतवीर के साथ सिस्टर गीता, चंचल, ओटी और आईसीयू स्टाफ ने मिलकर इस जटिल ऑपरेशन को किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details